आयुष्मान खुराना की ‘Dream Girl 2’ का टीजर हुआ रिलीज..
आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' का टीजर आ गया है। अपनी आवाज के जादू से लोगों के दिलों पर राज करने वाली पूजा अब एक बार फिर दर्शकों को अपना दीवाना बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। टीजर में आयुष्मान पूजा के गेटअप में नजर आए हैं। एक मिनट तीन सेकंड के इस टीजर को लोग के सामने बहुत ही खास अंदाज में पेश किया गया है। टीजर सामने आने के बाद लोगों में फिल्म को लेकर बेसब्री काफी ज्यादा बढ़ गई है।टीजर में पूजा को पठान से बात करते हुए सुना जा सकता है। वीडियो में पूजा बोलती है, '' हैलो मैं पूजा बोल रही हूं..आप कौन?'' इसके बाद दूसरी तरफ से शाहरुख की आवाज में शख्स जवाब देता है कि मैं पठान बोल रहा हूं।'' यह सुनकर पूजा खुश हो जाती है, जिसके बाद पठान उसे वैलेंटाइन डे भी विश करता है। यह फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसका जिक्र टीजर में भी किया गया है।
फिल्म में लीड रोल निभा रहे आयुष्मान खुराना ने इस टीजर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भी शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''ब्रेकिंग न्यूज ड्रीम गर्ल वापस आ चुकी है। सात को साथ में देखेंगे।'' अब इस टीजर पर फैंस के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, ''इस फिल्म का अब और इंतजार नहीं कर सकता।'' दूसरे यूजर ने लिखा, ''पूजा जैसा कोई न दूजा।'' इसके अलावा बहुत से यूजर्स इस टीजर की जमकर तारीफ कर रहे हैं।गौरतलब है कि आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। साल 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी। फिल्म ने टिकट खिड़की पर 142.26 करोड़ का कलेक्शन किया था।