अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की वजह सेपरिवार को आज भी मिलता है फैंस का प्यार…
सिद्धार्थ शुक्ला टीवी के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक रहे हैं। भले ही आज वह इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन फैंस के दिल में वह अब भी जिंदा हैं। सिद्धार्थ के अचानक चले जाने से इंडस्ट्री सहित तमाम फैंस सदमे में आ गए थे। सिद्धार्थ की मौत का सबसे गहरा सदमा उनकी मां रीता शुक्ला और शहनाज गिल को लगा था, क्योंकि दोनों अभिनेता के सबसे करीब थे। सिद्धार्थ के जाने के बाद भी फैंस उन्हें भूल नहीं पाए हैं और आज भी अपना भरपूर प्यार लुटाते हैं। इस बात का खुलासा खुद उनकी मां रीता शुक्ला ने किया।
दरअसल, सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला की मां रीता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फैंस को शुक्रिया अदा करती नजर आईं। सिद्धार्थ की मां ने बताया कि आज तक अभिनेता को और उन्हें फैंस का प्यार मिल रहा है। उन्होंने फैंस की ओर से खुद को इतना प्यार मिलने की वजह का खुलासा किया। रीता शुक्ला का यह वीडियो देखकर फैंस भी भावुक हो गए।
सिद्धार्थ शुक्ला की मां को फैंस रीता मां कहकर पुकारते हैं। सिद्धार्थ के जाने के बाद भी उनकी मां को फैंस खूब प्यार करते हैं। हाल ही में रीता शुक्ला को एक लाइव सेशन में देखा गया। उनसे पूछा गया कि आप सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में कुछ कहना चाहती हैं? उन्होंने कहा, 'मैं यही बोलना चाहूंगी कि आप सबको बहुत प्यार करती हूं। आप सबका संदेश मुझे मिलता है। मुझे बहुत अच्छा लगता है कि इतने लोग मुझसे प्यार करते हैं और इसका कारण सिर्फ सिद्धार्थ हैं।'
अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। यूजर्स रीता मां पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। साथ ही, सिद्धार्थ के पुराने वीडियो को साझा कर फैंस उन्हें याद कर रहे हैं। बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ था। वह 2 सितंबर 2021 को इस दुनिया को अलविदा कह गए थे।