‘ब्रह्मास्त्र’, पहले दिन बंपर ओपनिंग करेगी
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। 9 सितंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। शुरुआती रुझान में तो फिल्म को काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। कुछ समय पहले जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, तब से दर्शक इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाने के लिए अयान मुखर्जी फिल्म से जुड़ी कई क्लिप्स भी साझा कर रहे हैं। 'ब्रह्मास्त्र' के लिए मेकर्स और स्टारर प्रमोशन में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। कहा जा रहा है कि ये फिल्म पहले दिन कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ देगी।अयान मुखर्जी ने इस फिल्म का एलान काफी पहले ही कर दिया था। लेकिन कोरोना की वजह से इस फिल्म को थियेटर तक आने में पांच साल का समय लग गया। अयान मुखर्जी ने इस फिल्म के लिए 10 साल तक कड़ी मेहनत की है। उन्होंने अपनी फिल्म में स्टारकास्ट और वीएफएक्स में खूब प्रयोग किए हैं। ये एक साई-फाई फिल्म है जो टेक्नोलॉजी के अनोखे प्रयोग से बनी है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि बाहुबली इसके सामने औसत फिल्म लगेगी।
ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग चल रही है। बुकिंग से अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी क्रेज है। ये फिल्म अपने पहले हफ्ते में बंपर कमाई कर सकती है। ब्रह्मास्त्र का बजट 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि ब्रह्मास्त्र ओपनिंग डे पर 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है।