मनोरंजन

भारत में ‘डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज 2’ की बंपर ओपनिंग, लुढ़क न जाए KGF 2

बॉक्‍स ऑफिस पर जहां एक ओर यश की 'केजीएफ: चैप्‍टर 2' तीसरे हफ्ते में भी तगड़ी कमाई कर रही है, हर दिन नया रेकॉर्ड बना रही हैं, वहीं अब उसकी बादशाहत को खतरा है! ऐसा इसलिए कि शुक्रवार को भारत में रिलीज हुई 'डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज इन द मल्‍टीवर्स ऑफ मैडनेस' बंपर ओपनिंग करने जा रही है। इस फिल्‍म ने पहले ही एडवांस बुकिंग से 19.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। जबकि विदेशों में एक दिन पहले रिलीज हुई इस फिल्‍म ने 5 मई को 208.96 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की इस फिल्‍म को लेकर हिंदुस्‍तान में भी जबरदस्‍त क्रेज है। खासकर मल्‍टीप्‍लेक्‍सेज में मॉर्निंग शोज भी हाउसफुल नजर आए हैं।

अभी चार महीने पहले ही मार्वल की फिल्‍म 'स्‍पाइडर-मैन: नो वे होम' रिलीज हुई थी। कोरोना महामारी के बाद थ‍िएटर्स में जहां हिंदी फिल्‍में स्‍ट्रगल कर रही थीं, वहीं इस फिल्‍म ने भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर 218.67 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। जबकि इस नई सुपरहीरो फिल्‍म 'डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज 2' का क्रेज कहीं ज्‍यादा है। 'डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज 2' विदेशों में एक दिन पहले 5 मई को ही रिलीज हो गई है। ऐसे में फिल्‍म के पॉजिटिव रिव्‍यूज ने भी दर्शकों में फिल्‍म को लेकर एक्‍साइटमेंट बढ़ा दी है।

ओपनिंग डे पर विदेशों में 'डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज 2' ने कमाए 208 करोड़
'द हॉलिवुड रिपोर्टर' के मुताबिक, बेनेडिक्ट कम्बरबैच की फिल्‍म 'डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज इन द मल्‍टीवर्स ऑफ मैडनेस' ने ओपनिंग डे पर विदेशी बाजारों में 27.2 मिलियन डॉलर यानी 208.96 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है। वर्ल्‍डवाइड इस फिल्‍म की कमाई और बढ़ने वाली है, क्‍योंकि अमेरिका समेत भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर यह फिल्‍म शुक्रवार को रिलीज हो रही है। ऐसे में अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि आगे चलकर यह फिल्‍म कमाई के नए रेकॉर्ड बनाएगी। यह फिल्‍म साउथ कोरिया में भी तगड़ा कारोबार कर रही है।

पहले दिन 30 करोड़ से अधिक की कमाई का अनुमान
शुरुआती अनुमान बता रहे हैं कि 'डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज 2' पहले दिन भारत में 20-31 करोड़ रुपये का बि‍जनस करेगी। इस फिल्‍म की कमाई से सबसे बड़ी चिंता KGF 2 के मेकर्स को होने वाली है। ऐसा इसलिए कि डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज भी भारत में अंग्रेजी के साथ ही हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्‍नड़ में रिलीज हो रही है।

'केजीएफ 2' के लिए क्‍यों है ये चिंता की बात
जहां ईद के साथ ही यश स्‍टारर इस फिल्‍म की कमाई में एक बार फिर तेजी से बढ़ोतरी हुई है, वहीं अब हॉलिवुड फिल्‍म से इसे सीधी टक्‍कर मिलने वाली है। इस फिल्‍म ने देशभर में 22 दिनों में गुरुवार तक KGF: Chapter 2 ने 779.60 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। गुरुवार को ही इस फिल्‍म ने सभी भाषाओं में देश में 10.2 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। जबकि सिर्फ हिंदी वर्जन से फिल्‍म ने 6.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। हिंदी वर्जन से फिल्‍म ने 22 दिनों में 387.55 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button