मनोरंजन

‘दृश्‍यम 2’ फिल्‍म के सेट पर आख‍िरी दिन शूट खत्‍म होने के बाद केक काटकर मनाया जश्‍न

अजय देवगन, तब्‍बू, श्र‍िया सरन और अक्षय खन्‍ना स्‍टारर 'दृश्‍यम 2' की शूटिंग खत्‍म हो गई है। फिल्‍म में अब पोस्‍ट प्रोडक्‍शन का काम बाकी है। श्र‍िया सरन ने शूट‍िंग रैप-अप होने के बाद पूरी टीम के साथ फिल्‍म के सेट से बिहाइंड द सीन यानी तस्‍वीर शेयर की है। इस फोटो में इशिता दत्ता, मृणाल जाधव और रजत कपूर संग फिल्‍म की पूरी लीड कास्‍ट नजर आ रही है। केक काटा जा रहा है। हर चेहरे पर खुशी है साथ ही थकान भी नजर आ रही है।

फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में हो रही थी। श्र‍िया सरन ने इस तस्‍वीर के साथ ही खूबसूरत फूलों के साथ एक थैंकयू नोट भी शेयर किया है। ये फूल उन्‍हें उनके पति आंद्रेई कोसचिव ने भेजे हैं। श्र‍िया लिखती हैं, 'सबसे बेस्‍ट क्रू के लिए शुक्रिया। अभ‍िषेक पाठक आप जबरदस्‍त डायरेक्‍टर हैं। आपके साथ काम कर के खुशी मिली।' श्र‍िया अपने नोट में आगे लिखती हैं, 'तब्‍बू आप अंदर और बाहर दोनों तरह से बहुत खूबसूरत हैं। अजय देवगन एक बेहतरीन ऐक्‍टर होने के लिए आपका शुक्रिया। आपके साथ दोबारा काम कर के अच्‍छा लगा।'

18 नवंबर को रिलीज होगी फिल्‍म
Drishyam 2 में नंदिनी सालगांवकर के रोल में एक बार फिर से Shriya Saran नजर आएंगी। जबकि Ajay Devgn उनके पति विजय सालगांवकर के रोल में होंगे। साल 2015 में रिलीज 'दृश्‍यम' को निश‍िकांत कामत ने डायरेक्‍ट किया था। कामत की 2020 में मौत हो गई। ऐसे में अब डायरेक्‍शन का जिम्‍मा अभ‍िषेक पाठक के कंधों पर है। 'दृश्‍यम' और 'दृश्‍यम 2' दोनों ही फिल्‍में मलयालम में इसी नाम से बनी फिल्‍म का ऑफिश‍ियल रीमेक है। 'दृश्‍यम 2' इसी साल 18 नवंबर को रिलीज होने वाली है।

क्‍या होगी 'दृश्‍यम 2' की कहानी
'दृश्‍यम 2' की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां 'दृश्‍यम' की खत्‍म हुई थी। गोवा पुलिस की आईजी मीरा देशमुख यानी तब्‍बू अब भी अपने बेटे सैम की हत्‍या के जिम्‍मेदारों का पता लगाने में जुटी हुई है। हालांकि, एड़ी-चोटी का जोर लगाने के बाद भी उसे कुछ हासिल नहीं हुआ है। इधर विजय और नंद‍िनी अपने बच्‍चों के साथ नई जिंदगी शुरू कर चुके हैं। लेकिन इसी बीच उस केस की परतें फिर से खुलने लगती हैं। पुलिस थाने के नीचे दफनाए गए सैम की लाश का पता चल जाता है। लेकिन क्‍या एक बार फिर विजय अपनी सूझबूझ से परिवार को बचा पाएगा? यह जानने के‍ लिए आपको 'दृश्‍यम 2' की रिलीज का इंतजार करना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button