मनोरंजन

गोकुलधाम में होने जा रही वापसी दयाबेन की वापसी

मुंबई
 पांच साल से 'दया भाभी' की कमी को महसूस कर रहे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के फैन्स के लिए अच्छी खबर है। मेकर्स फाइनली दया बेन के किरदार को शो में वापस ला रहे हैं। कम से कम शो के ताज़ा प्रोमो को देखकर तो यही लगता है, जिसमें 'जेठालाल' (दिलीप जोशी) के साले सुंदरलाल (मयूर वाकाणी) उन्हें खुशखबरी सुनाते नजर आ रहे हैं।

इमोशनल हुए जेठालाल

सोमवार रात जारी किए गए प्रोमो की शुरुआत एक परछाई के साथ होती है और फिर गोकुलधाम सोसाइटी में एंट्री लेती एक महिला के पैर दिखाई देते हैं। इसके आगे सुंदर जेठालाल से फोन पर यह कहते दिखाई देते हैं कि उनकी बहना मुंबई जरूर आएगी। जेठालाल यह सुनकर ख़ुशी से इमोशनल हो जाते हैं और सुंदर से पूछते हैं कि कहीं वे उनसे मजाक तो नहीं कर रहे। जवाब में सुंदर कहते हैं, "नहीं मैं, बिलकुल भी मजाक नहीं कर रहा हूं।" इस पर जेठालाल कहते हैं, "पहली बार तेरी कोई बात सुनने में अच्छी लग रही है। मतलब तूने कमाल की बात की है।"हालांकि, प्रोमो में यह खुलासा नहीं किया गया है कि मेकर्स दया भाभी के रोल में दिशा वाकाणी को ही वापस ला रहे हैं या फिर किसी अन्य एक्ट्रेस से उन्हें रिप्लेस कर दिया गया है।

पिछले महीने प्रोड्यूसर ने किया था खुलासा

पिछले महीने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने एक बातचीत में खुलासा किया था कि वे दया बेन के किरदार को वापस लाने वाले हैं। उन्होंने कहा था कि इस साल कोई भी अच्छा सा मौका देखकर वे इस किरदार की शो में री-एंट्री करा देंगे। जब उनसे पूछा गया था कि क्या वे दिशा वाकाणी को ही वापस ला रहे हैं तो उन्होंने स्पष्टतौर पर कहा था कि दिशा आएंगी या कोई और एक्ट्रेस, लेकिन यह पक्का है कि दया के किरदार की वापसी शो में होकर रहेगी।

5 साल से गायब दया का किरदार

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शोज में से एक है और दर्शक कॉमेडी के अलावा इसे खासतौर पर दया बेन के बोलने के अंदाज़ और उनके गरबे की स्टाइल के लिए ज्यादा पसंद करते थे। लेकिन 2017 में दया का रोल कर रहीं दिशा वाकाणी मेटरनिटी लीव पर गईं और फिर लौटी ही नहीं। मेकर्स द्वारा इस दौरान उन्हें वापस लाने की काफी कोशिश की गई, जो नाकामयाब रहीं। इस बीच अंजलि भाभी का रोल करने वाली नेहा मेहता सहित कई अन्य सितारे शो छोड़कर चले गए। हाल ही में शो में तारक मेहता का रोल करने वाले शैलेश लोढ़ा ने शो को अलविदा कह दिया, जिसके चलते मेकर्स को इसे चलाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अब देखना यह है कि दया भाभी का किरदार संकट से गुजर रहे इस शो को कैसे ट्रैक पर ला पाता है?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button