मनोरंजन
शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ में दीपिका पादुकोण खुद करेंगी स्टंट
दीपिका पादुकोण को अपनी फिल्म में स्टंट करना बहुत पसंद है। यही वजह है कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ के लिए खुद स्टंट कर रही हैं। इसके लिए उन्होंने मेकर्स से बॉडी डबल के लिए मना कर दिया है। पठान में दीपिका के साथ शाहरुख खान भी नजर आएंगे। इसके फिल्म के लिए शाहरुख भी कुछ रिस्की एक्शन सीक्वेंस खुद शूट करेंगे। दीपिका ‘पठान’ के अलावा चांदनी ‘चौक टू चाइना’ और ‘कोचडीयान’ के लिए भी स्टंट कर चुकीं हैं।