अंडरवर्ल्ड की वजह से फिल्मों में नहीं मिलता था काम: सोनाली बेंद्रे
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने कई हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर वर्षो तक राज किया. 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक सोनाली बेंद्रे फिलहाल फिल्मों से दूर हैं और उन्होंने ओटीटी पर अपना डेब्यू किया है. बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड के प्रभाव पर बात करते हुए हाल ही में सोनाली बेंद्रे ने अपने बयान से सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने कहा कि 1990 के दशक के दौरान अंडरवर्ल्ड की वजह से उन्हें फिल्मों में रोल मिलना बंद हो गया था. एक्ट्रेस के अनुसार उनके पति और फिल्म निमार्ता गोल्डी बहल को एक स्टेज पर उनकी मदद करनी पड़ी. सोनाली ने बॉलीवुड में अपनी शुरूआत 1994 की फिल्म ह्यआगह्ण से की जब वह सिर्फ 19 साल की थीं. अपनी पहली फिल्म में डेब्यू से पहले वो कई टीवी विज्ञापनों में दिखाई दे चुकी थीं. 90 के दशक में उनकी कुछ बेहतरीन फिल्में जैसे, सरफरोश, दिलजले और मेजर साब ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया. उन्होंने हाल ही में 'द ब्रोकन न्यूज' के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया है. द ब्रोकन न्यूज के प्रमोशन के दौरान सोनाली ने 'द रणवीर शो' पॉडकास्ट में खुलासा किया कि अंडरवर्ल्ड के दबाव के कारण उन्हें फिल्मों में काम नहीं दिया जाता था.