बड़े ऑपरेशन और थेरेपी के चलते ऐक्ट्रेस छवि मित्तल ने पति के साथ डांस रील्स बनाकर की शेयर
टीवी ऐक्ट्रेस छवि मित्तलकी कुछ दिनों पहले ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी हुई थी। इसके बाद उनकी रेडियो थेरेपी भी शुरू हुई, जो 20 दिनों तक चलेगी। खुद इसके बारे में ऐक्ट्रेस ने अपने फैन्स को सोशल मीडिया पर बताया था। इतने बड़े ऑपरेशन और थेरेपी के बावजूद ऐक्ट्रेस खुश हैं। वह इंस्टाग्राम पर आए दिन फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। जिसे फैन्स भी खूब पसंद करते हैं। यहां तक कि वह अपनी हेल्थ से जुड़ी अपडेट भी बताती रहती हैं। अब उन्होंने पति मोहित हुसैन के साथ एक डांस वीडियो अपलोड किया है। जिस पर दोनों साथ में ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि फैन्स उनकी हेल्थ को लेकर चिंता जता रहे हैं और आराम करने के लिए कह रहे हैं।
वीडियो में छवि ने डार्क ब्लू शर्ट और लाइट ब्लू जीन्स पहना हुआ है। वहीं, मोहित भी टीशर्ट और शॉर्ट्स में ऐक्ट्रेस के डांस मूव्स को फॉलो करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में तो दोनों सीरियस होकर परफॉर्म करते हैं। छवि के बालों का जूड़ा भी बना हुआ रहता है। लेकिन जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, छवि मस्ती करने लग जाती हैं। उनके बाल भी बिखरने लगते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए ऐक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'सबसे अच्छे पति। तुम परफेक्ट नहीं हो मोहित हुसैन। तुम मेरे लिए परफेक्ट हो। आप जिस तरह से हो, मैं हमेशा आपके लिए अंत समय तक रहूंगी।'
इस वीडियो पर लोगों ने अपने रिएक्शन दिए। कुछ ने तारीफ की। और कुछ ने उन्हें सलाह भी दी। एक ने लिखा, 'आप ठीक नहीं हैं। आप ये सब बंद करिए और आराम करिए। इस तरह का डांस करने के लिए आपको पास पूरी लाइफ है।' वहीं स्नेहा पटेल नाम की यूजर ने कहा, 'क्या रोज रील्स बनाना जरूरी है? हम सभी को पता है कि आप बहुत स्ट्रॉन्ग हैं और आप जीतकर ही बाहर आएंगी लेकिन लाइफ में कुछ चीजें समय लेती हैं। और हमें उनको वो समय देना होगा। हम देख सकते हैं कि आप हंस रही हैं और स्ट्रॉन्ग हैं लेकिन आपके शरीर को थोड़े आराम की जरूरत है। शायद आप वह कर भी रही हों क्योंकि हम आपको सिर्फ 2 मिनट के रील्स में देख रहे हैं। आपको आराम करना चाहिए और आपके साथ हमारी दुआएं हैं। आप खुश रहिए और हमेशा स्वस्थ रहिए। आपको खूब सारा प्यार।'