मनोरंजन

फैजल खान ने डांस-एक्टिंग से बदली घरवालों की किस्मत…

फैजल खान एक अच्छे टीवी अभिनेता के साथ-साथ शानदार डांसर भी हैं। फैजल 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स' के सीजन 2 के विजेता भी रह चुके हैं। बहुत ही कम उम्र में फैजल खान ने अपनी एक अलग पहचान बना ली थी। 'नच बलिए सीजन 9' में भी उन्होंने हिस्सा लिया था। हालांकि, चोट लगने की वजह से उन्हें 'नच बलिए' शो बीच में ही छोड़ना पड़ा था। डांसिंग की दुनिया में फैसल खान अपनी अलग पहचान बना चुके थे। इसके बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा। फैजल खान ने 'चंद्रगुप्त मौर्य', 'महाराणा प्रताप' जैसे हिस्टॉरिकल सीरियल्स में भी काम किया। इसके अलावा उन्होंने मराठी फिल्म 'प्रेम कहानी' में भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया। अपनी दमदार अदाकारी के दम पर फैसल खान आज लाखों फैंस के दिलों पर राज करते हैं। फैजल आज अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं।

यहां से की शुरुआत

फैजल खान आज बेहद ही आलीशान जीवन जीते हैं, लेकिन उन्होंने यह मुकाम अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद पाया है। फैजल खान ने साधारण परिवार से निकलकर अपनी एक अलग पहचान बनाई। दरअसल, फैजल खान एक साधारण परिवार से आते हैं। फैसल के पिता ऑटो चलाते थे। फैजल खान ने 'डांस इंडिया डांस' शो के दौरान गीता कपूर और टेरेंस लुईस समेत सभी जजों और दर्शकों का दिल जीता था और यहीं से उन्होंने अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी। फैजल खान ने इस शो को जीता। इसके बाद फैजल ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा जहां, उन्होंने 'भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप' में मुख्य भूमिका निभाई। इसके बाद वह डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 7' के विजेता बने।

परिवार का मिला साथ

फैजल खान को यह मुकाम हासिल करने में उनके परिवार की सहायता मिली है। फैजल ने बताया था कि उनके पिता एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैं और उनकी मां हाउसवाइफ हैं। दोनों ही उनके डांस के हुनर को सपोर्ट करते थे। फैजल के पिता ने बताया था कि वह अपने बेटे को डांस करता देख खूब प्रेरित होते हैं। फैसल को जब अच्छा काम मिलने लगा तो उन्होंने अपनी कमाई से साल 2015 में मुंबई में अपना खुद का एक घर खरीदा, जहां वह फैमिली के साथ रहते हैं। यह बीएचके फ्लैट मुंबई के एक पॉश इलाके में स्थित अपार्टमेंट के 15वीं मंजिल पर है।

जमीन से जुड़े हैं फैजल

फैजल के पास दो लग्जरी कार और एक बाइक भी है, लेकिन आज भी वह अपने पिता के ऑटो में ही कहीं आना जाना पसंद करते हैं। फैजल के पिता मुंबई के एक ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष हैं, लेकिन वह भी आज अपने बेटे के लिए ऑटो चलाना पसंद करते हैं। फैजल को उनके पिता ने ऑटो चला कर ही पाला है, लेकिन फैजल ने अपने अभिनय और डांस के दम पर अपने परिवार की किस्मत बदल दी। फैजल खान ने अब तक 'डांस के सुपरकिड्स', 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज', 'डांस का टशन', 'झलक दिखला जा सीजन 7 और 8', 'सीआईडी', 'डांस चैंपियन', 'चंद्रगुप्त मौर्य', 'खतरों के खिलाड़ी', 'नच बलिए 9' और 'महाराणा प्रताप' जैसे सीरियल्स में काम कर चुके हैं। फैजल ने मराठी फिल्म 'प्रेम कहानी' में भी काम किया। इसके साथ ही उन्होंने वेब सीरीज 'मोदी ऑफ कॉमन मैन' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन का किरदार निभाया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button