मनोरंजन

गौरी नागोरी को ‘हरियाणा की शकीरा’ कहकर बुलाते है फैंस

हरियाणा में डांसर्स के बीच फेमस होने के लिए काफी कड़ी टक्कर है। ऐसे में नाम कमाने के लिए डटकर मेहनत करनी पड़ती है। इस बीच एक ऐसा नाम उभर कर आ रहा है जो पॉपुलैरिटी के मामले में सपना चौधरी को भी पीछे छोड़ता दिख रहा है और वो है डांसर गौरी नागोरी का। गौरी नागोरी और कॉन्ट्रोवर्सी का चोली दामन का साथ है, अब तक उनका नाम कई बखेड़ों से जुड़ चुका ह। जिसके चलते गौरी नागोरी का नाम सुनने में आता रहता है, लेकिन उनकी जिंदगी के बारे में कम ही लोग जानते हैं।  गौरी नागोरी एक डांसर हैं, जो राजस्थान के नागौर की रहने वाली हैं और उनका असली नाम तस्लीमा बानो है, लेकिन हरियाणा में डांस परफॉर्मे करने के कारण उन्हें पूरे नॉर्थ इंडिया में ‘हरियाणा की शकीरा’ के नाम से जाना जाता है। स्टेज पर अपने बोल्ड मूव्स के चलते गौरी कई बार विवादों में पड़ चुकी हैं और उन पर अश्लील होने के आरोप भी कई दफा लगते रहे हैं। गौरी के लिए डांसिंग फील्ड में करियर बनाना कभी भी आसान नहीं था। शकीरा को आइडल मानने वाली गौरी को जब उनके माता- पिता ने पहली बार डांस करते देखा तो वे इतना नाराज हुए थे कि उन्होंने गौरी को 12 दिनों के लिए कमरे में बंद कर दिया था। हालांकि, बाद में उनके पैरेंट्स ने बेटी के जुनून को देखते हुए बेटी का साथ दिया। गौरी का मानना है कि जब शकीरा का डांस कभी वल्गर नहीं लगा तो मेरा क्यों लगता है। मैंने तो बचपन से उसे ही देखकर डांस करना सीखा है। कुछ समय पहले गौरी महाशिवरात्रि के एक प्रोग्राम के दौरान विवादों में घिर गई थी। उन पर इस धार्मिक प्रोग्राम के दौरान अश्लील डांस के आरोप लगाए गए। हालांकि, गौरी ने इन ट्रोलर्स को रती भर भाव नहीं दिया और बेधड़क जवाब देते हुए कहा था कि वो भगवान शिव के नटराज स्वरूप की आराधना कर रही थीं, वह अश्लील कैसे हो सकता है। इन आरोपो पर उन्होंने खुले तौर पर कहा था कि भौंकने वाले भौंकते रहते हैं। मुझे क्लासिकल नहीं आता, मुझे जो आता है वो करती हूं। पूरी भीड़ यही डांस देखने आती है। हरियाणा में डांस को लेकर डांसर्स के बीच टफ कॉम्पटीशन है। बहुत मेहनत करनी पड़ती है, जो मैंने की है। अब किसी के कहने से पीछे नहीं हटूंगी। पॉप्यूलैरिटी के मामले में गौरी सिर्फ सपना चौधरी को ही नहीं बल्कि कई सेलेब्स को भी मात देती हैं। उनके डांस वीडियो आते ही वायरल हो जाते हैं। गौरी का सबसे फेमस म्यूजिक वीडियो ‘ले फोटो ले’ था। जो यूट्यूब पर जमकर ट्रेंड हुआ था। इस गाने को 550 मिलियन व्यूज मिले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button