Hansika Sohael Wedding: शादी के लिए फैमिली संग जयपुर रवाना हुई हंसिका मोटवानी..
वो दिन आ ही गया है, जिस दिन के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया की वेडिंग फेस्टिविटीज की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। ये कपल अपनी शादी के जश्न में डूबा नजर आ रहा हैं। इसी के साथ बुधवार को हंसिका अपने परिवार के साथ जयपुर के लिए रवाना हुई।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हंसिका मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी मम्मी और भाई के साथ नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस कलरफुल आउटफिट में नजर आई। इसके साथ उन्होंने ब्लैक हाई बूट्स और ब्लैक हैंडबैग भी कैरी किया था। सभी ने पपराजी को पोज दिए। एक्ट्रेस के चेहरे पर शादी का ग्लो साफ नजर आ रहा है।
4 दिसंबर को सात फेरे लेंगे हंसिका और सोहेल
रिपोर्ट की मानें तो हंसिका और सोहेल की शादी के फंक्शन कल यानी 2 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं और 4 दिसंबर को हंसिका और सोहेल सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे। कपल की शादी जयपुर के मुंडोता किले में होने जा रही है। कहा जा रहा है कि यह शादी काफी रॉयल होने वाली है। मेहंदी, हल्दी और संगीत सेरेमनी 2 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी। इसमें इनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे। शाम में शादी होगी और इसके बाद कसीनो थीम वाली पार्टी होगी।