मनोरंजन

Heeraben Modi : पीएम मोदी की मां के निधन पर पूरा बॉलीवुड गमगीन, इन सेलेब्स ने जताया शोक..

आज सुबह-सुबह एक बुरी खबर सामने आ रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज सुबह यानी 30 दिसंबर को निधन हो गया है। मंगलवार को हीरा बा को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते अहमदाबाद के यूएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पीएम मोदी की मां ने शुक्रवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। आपको बते दें, 100 साल की उम्र में हीराबेन मोदी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ऐसे में देश के बड़े-बड़े राजनेताओं से लेकर हिंदी सिनेमा की मशहूर हस्तियों तक सभी पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक जता रहे हैं। इन सेलेब्स में कंगना रणौत, अक्षय कुमार, विवेक अग्निहोत्री, अनुपम खेर जैसे कई सितारों का नाम शामिल हैं।

कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर सुबह-सुबह पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। इस दौरान कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पीएम मोदी और उनकी मां हीरा बा की तस्वीर लगाई है। तस्वीर साझा करते हुए कंगना ने लिखा कि, 'भगवान इस कठिन समय में प्रधानमंत्री जी को धैर्य और शांति दें, ओम शांति।'

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के स्वर्गवास पर दुख व्यक्त किया है। अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें पीएम मोदी अपनी मां के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीरों को साझा करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी! आपकी माताश्री हीराबेन जी के निधन का सुनकर मन दुखी भी हुआ और व्याकुल भी। आपका उनके प्रति प्यार और आदर जगजाहिर है। उनका स्थान आपके जीवन में कोई नहीं भर पाएगा! पर आप भारत माँ के सपूत हो! देश की हर मां का आशीर्वाद आपके ऊपर है। मेरी मां का भी!'   

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने दुख जताते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'आदरणीय मोदी जी, मां कहीं जाती नहीं है बल्कि कई बार ईश्वर के चरणों में जाकर इसलिए बैठ जाती है कि उनका पुत्र दूसरों के लिए और बेहतर कर सके। माता जी सदैव आपके साथ थी और आपके साथ रहेंगी प्रधानमंत्री जी। ओम शांति।'

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी पीएम मोदी की माता जी हीराबेन के दुनिया को अलविदा कहने पर शोक व्यक्त किया है। कपिल ने लिखा, 'आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ,मां का दुनिया से चले जाना बहुत ही दुखदायी होता है। उनका आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा। ईश्वर माता जी को अपने श्री चरणों में स्थान दें हम यही प्रार्थना करते हैं। ओम शांति।'

हेमा मालिनी ट्वीट कर लिखती हैं, 'साल के अंत में एक दुखद नुकसान हुआ है। मोदी जी की प्यारी और बहुत सम्मानित मां हीराबेन जी का निधन हो गया है। राष्ट्र इस अनुकरणीय मां के शोक में उसके बेटे के साथ शामिल है, जिसने एक प्रसिद्ध बेटे होने के बावजूद संयमी जीवन जीने की मिसाल कायम की…।'

अभिनेत्री निमृत कौर ने ट्वीट कर लिखा, 'माननीय मोदी जी के लिए गहरी, हार्दिक संवेदना। अपनी प्यारी मां के खोने पर, इस गंभीर घड़ी में सर्वशक्तिमान, परिवार को अपना प्रकाश और शक्ति प्रदान करें।'

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोकाकुल हो ट्वीट किया है। अभिनेता ने लिखा, 'मां को खोने से बड़ा दुख कोई नहीं। भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे नरेंद्र मोदी जी। ओम शांति।'

स्वरा भास्कर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए हीराबेन मोदी को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने हाथ जोड़ने वाले इमोटिकॉन के साथ लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी मां के निधन पर शोक। प्रार्थना और शक्ति…।'

पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताते हुए विवेक अग्निहोत्री ने हीराबेन के साथ उनके अहमदाबाद स्थित आवास से एक पुरानी तस्वीर साझा की। फिल्म निर्माता ने ट्विटर पर लिखा, 'श्री नरेंद्र मोदी को उनकी प्रिय मां के दुखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। भारत मां के सपूत की मां का कर्मयोगी जीवन हम सबको प्रेरणा देता रहेगा। शतक शतक नमन। ओम शांति।'

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
toalettskalen kommer att vara blandande vit efter en