रितिक रोशन ने शेयर किया मां पिंकी रोशन का नया वर्कआउट वीडियो
रितिक रोशन ने मां पिंकी रोशन के वर्कआउट वाले 6 वीडियो एकसाथ शेयर किए हैं जिनमें वह अलग-अलग एक्सरसाइज़ करती नजर आ रही हैं। हालांकि, पिंकी रोशन ने भी ये सारे वीडियोज़ अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं।
रितिक ने लिखा है, '68 की उम्र में उनकी फिटनेस और वेलनेस ने मुझे यह उम्मीद जगाई है कि हम सभी को बेहतर के लिए कोशिश करते रहना चाहिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमारी उम्र कितनी है। मेरी मां के इस मजेदार जुनून को लगातार सपोर्ट करने के लिए आप सबको बड़ा सा Hug, मैं जानता हूं कि मेरी मां कुछ बुरे दौर से गुजरी हैं और हम सभी की लाइफ में कभी न कभी ऐसा होता है। वक्त के साथ मैंने देखा है कि उनके लिए वापस जिम में लौटना और यह सब शुरू करना कितना मुश्किल था। लेकिन उन्होंने फिर ये कर दिखाया है क्योंकि उन्हें पता है कि इंस्टा पर उन्हें लोग सपोर्ट करते हैं।'
रितिक ने आगे लिखा है, 'इसलिए यह आप सबके लिए एक थैंक यू पोस्ट है क्योंकि आपने उन्हें सपोर्ट करके और मजबूत बनाया है। मैं चाहता हूं और प्रार्थना करता हूं कि जो भी अपने आपको बेहतर बनाने की कोशिश में लगे हैं उन्हें अपने फ्रेंड्स और फैमिली से सपोर्ट मिले।'
रितिक रोशन ने कुछ और बातें कही हैं और लिखा है, 'मेरी मां ने 58 साल की उम्र में वर्कआउट शुरू किया। यह फैक्ट मैं इसलिए बता रहा हूं ताकि बाकी अन्य पैरंट्स जो ये सोच रहे हैं कि अब बहुत देर हो गई है वे जान लें कि देर कभी नहीं होती। अपने बच्चों के लिए यह करें। उन्हें यह काफी पसंद आएगा।'
हालांकि, ऐसा नहीं है कि पिंकी रोशन का वर्कआउट वीडियो पहली बार सामने आया हो। अपने ऐसे वीडियोज़ को लेक पहले भी वह काफी चर्चा में रही हैं। कभी पुशअप्स लगातीं तो कभी डंबल उठाती हुईं पिंकी रोशन ने सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच खूब सुर्खियां बटोरी हैं।