रितिक रोशन का सुझाव मेकर्स के लिए पड़ा महंगा
ऐक्टर रितिक रोशन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म विक्रम वेधा को लेकर बिजी चल रहे हैं। हाल में ही उन्होंने टीम के साथ एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वह खाने का लुत्फ उठाते नजर आ रहे थे। इस वीडियो पर दीपिका पादुकोण और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने भी कमेंट किया था। अब इस बीच खबरें सामने आई हैं रितिक रोशन की फिल्म के बजट को लेकर। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विक्रम वेधा के लिए रितिक रोशन ने ऐसा सुझाव दिया है कि इस चलते फिल्म का बजट बढ़ गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि रितिक रोशन ने विक्रम वेधा की शूटिंग में कुछ बदलाव करवाए और इस चलते फिल्म का बजट बढ़ गया है। बॉलिवुड में जारी गॉसिप्स का कहना है कि विक्रम वेधा के मेकर्स फिल्म को उत्तर प्रदेश में शूट करना चाहते थे लेकिन ऐक्टर ने सलाह दी कि फिल्म को मुंबई में ही शूट करना चाहिए। इस सलाह के बाद मेकर्स को मुंबई में ही यूपी जैसा सेट बनाना पड़ा और मेकर्स का बजट बढ़ गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स का दावा तो ये भी है कि रितिक रोशन की विक्रम वेधा (Vikram Vedha) का बजट इतना बढ़ सकता है कि ये फिल्म उनकी सबसे मंहगी फिल्मों में शुमार हो जाए। बॉलिवुड लाइफ की रिपोर्ट का दावा है कि विक्रम वेधा का बजट 175 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि इस फिल्म को ऑरिजनली तमिल में जब बनाया गया था तो इसका बजट महज 11 करोड़ रुपये था।
साउथ वाली विक्रम वेधा
इससे पहले रितिक रोशन की सबसे मंहगी फिल्मों में 'मोहनजोदाड़ो' और 'वॉर' जैसी फिल्में शुमार हैं। खैर अब तक मेकर्स ने विक्रम वेधा के बजट को लेकर ऐसा कोई बयान साझा नहीं किया है। विक्रम वेधा में रितिक रोशन के अलावा सैफ अली खान भी नजर आएंगे। ये फिल्म साउथ में इसी टाइटल से साल 2017 में रिलीज हुई थी जिसमें आर माधवन और विजय सेतुपति जैसे स्टार्स नजर आए थे। अब हिंदी में भी मेकर्स इसे लेकर आ रहे हैं और इस बार रितिक और सैफ की जोड़ी इसमें देखने को मिलेगी।