मनोरंजन
जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया हुईं कोरोना पॉजिटिव, एक्टर ने कहा- हम वैक्सीनेटेड हैं
मुंबई
एक्टर जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। जॉन ने बताया कि वह दोनों ही वैक्सीनेटेड हैं और उन्हें हल्के लक्षण हैं। जॉन और उनकी पत्नी प्रिया दोनों घर में ही क्वारंटीन हो गए हैं। जॉन का कहना है कि वह 3 दिन पहल पहले किसी के संपर्क में आए थे, जिसकी कोरोना रिपोर्ट बाद में पॉजिटिव आई थी।
जॉन अब्राहम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसकी पूरी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ''मैं तीन दिन पहले एक शख्स के कॉन्टैक्ट में आया, जिसे बाद में कोरोना निकला। प्रिया और मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हम दोनों घर में क्वारंटीन हैं और किसी के संपर्क में नहीं आए हैं। हम दोनों ने ही वैक्सीन लगवा रखी है और अभी हल्के लक्षण हैं। प्लीज ठीक और हेल्दी रहें। मास्क पहनकर रखें।''