काम्या पंजाबी भी हुई कोरोना संक्रमित
मुंबई
कोरोना वायरस ने एक बार फिर से कहर ढाना शुरू कर दिया है. कोराना से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी सेलेब्स एक के बाद एक कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. अब टीवी की मोस्ट फेमस एक्ट्रेस काम्या पंजाबी को कोरोना हो गया है. काम्या ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर करके इस बारे में जानकारी दी है.
कोरोना पॉजिटिव हुईं काम्या
काम्या पंजाबी ने अपनी पोस्ट में बताया- मैं पहली और दूसरी लहर में बच गई थी. लेकिन तीसरी लहर में खुद को बचा नहीं पाई. मुझे तेज बुखार है. सिर चकरा रहा है. बदन दर्द भी है. मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं. लेकिन खुद को पॉजिटिव रख रही हूं. यह भी गुजर जाएगा. मास्क लगाएं और सुरक्षित रहें. याद रखें कि 2022 हमारा है.
काम्या पंजाबी कोरोना संक्रमित होने के बाद भी खुद को पॉजिटिव रखे हुए हैं और उन्होंने इस मुश्किल समय में फैंस को अपनी पोस्ट के जरिए मोटिवेट भी किया है.
बिग बॉस ने बढ़ाई काम्या की पॉपुलैरिटी
काम्या पंजाबी टीवी की बड़ी एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. काम्या लंबे समय से एंटरटेनमेंट इंड्स्ट्री का हिस्सा हैं. बिग बॉस शो में पार्टिसिपेट करने के बाद काम्या की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई. टीवी सीरियल शक्ति अस्तित्व के एहसास की में भी काम्या को काफी पसंद किया गया है.
रिपोर्ट्स थीं कि काम्या पंजाबी बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड में प्रतीक सहजपाल को सपोर्ट करने आएंगी. हालांकि, तबीयत खराब होने की वजह से वो शो में एंट्री नहीं कर पाईं. फैंस काम्या के जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.