मनोरंजन

कंगना रनोट ने यश को बताया एंग्री यंग मैन

फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 के हीरो यश की कंगना रनोट ने तारीफ करते हुए अमिताभ बच्चन से कम्पेयर किया है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर कहा कि यश केजीएफ में द एंग्री यंग मैन हैं, जो भारतीय सिनेमा ने पिछले कई सालों से नहीं देखा। कंगना ने यश की फिल्म को पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, @३ँींल्लेी्र२८ं२ँ वह एंग्री यंग मैन है जिसे भारत दशकों से मिस कर रहा था…यश ने उस जगह को भरा है, जो अमिताभ बच्चन ने 70 के दशक में छोड़ दी थी। वंडरफुल।" अमिताभ ने 1970 और 1980 के दशक में डॉन, दीवार, शक्ति और अग्निपथ जैसी फिल्मों में काम करके एंग्री यंग मैन का टाइटल अपने नाम किया था। कंगना ने एक पिक्चर कोलाज भी शेयर किया, जिसमें यश के अलावा राम चरण, जुनियर एनटीआर और अल्लू अर्जुन की फोटोज हैं। कंगना ने इस स्टोरी पर लिखा, साउथ के सुपरस्टार्स अपने कल्चर से जुड़े हुए है। उनके टैलेंट और हार्ड वर्क के अलावा उनकी सत्यता ही आॅडियंस को अट्रैक्ट करती है। इससे पहले, यश ने एक इंटरव्यू के दौरान, अमिताभ बच्चन की फिल्म के रीमेक को चुनने पर एक फैन के सवाल पर रिएक्शन दिया था। यश ने कहा था, पर्सनली मुझे रीमेक पसंद नहीं है और मिस्टर बच्चन के साथ तो इसे न छूना ही बेहतर है। फिल्मों में उनका काम क्लासिक हैं। मुझे नहीं लगता कि मैं उनके जैसा कुछ कर पाऊंगा।

पहले दिन कमाए 134.50 करोड़
14 अप्रैल को रिलीज हुई केजीएफ चैप्टर 2 में संजय दत्त, रवीना टंडन, प्रकाश राज, मालविका अविनाश, जॉन कोकेन, और सारनी भी लीड रोल में हैं। फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन ही 134.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म का डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया है।

धाकड़ में नजर आएंगी कंगना
वहीं कंगना रनोट रजनीश घई की अपकमिंग फिल्म धाकड़ में नजर आएंगी। फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी नजर आएंगे। ये फिल्म थिएटर में 20 मई को रिलीज होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button