मनोरंजन

कान्ये वेस्ट का इंस्टाग्राम अस्थाई रूप से हुआ बंद

 
ग्लोबल सिलेब्रिटी किम कार्दशियन से अलगाव को लेकर चर्चा में रहे मशहूर रैपर कान्ये  वेस्ट एक बार फिर विवादों में नजर आ रहे हैं। इस बीच नई खबर ये सामने आ रही है कि कान्ये वेस्ट का इंस्टाग्राम  अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। द डेली शो के होस्ट ट्रेवर नूह पर अभद्र टिप्पणी और गालियां देने के चलते कान्ये वेस्ट का 24 घंटे के लिए इंस्टाग्राम अस्थाई रूप से (Kanye West Instagram Suspended) निलबिंत किया गया है। कान्ये वेस्ट पर आरोप है कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर अभद्र भाषा, उत्पीड़न और नस्लीय टिप्पणी भरा पोस्ट किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने 44 वर्षीय कान्ये के द्वारा किया गया आपत्तिजनक पोस्ट भी हटा दिया है।

कान्ये वेस्ट को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने, कमेंट्स करने या किसी को मैसेज भेजने पर 24 घंटों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। इस मामले में इंस्टाग्राम की ओर से कहा गया कि अगर इस तरह का दोबारा कदम रेपर द्वारा उठाया जाता है तो दोबारा इस मामले में कड़ी कार्रवाई होगी।

इंस्टाग्राम पर कान्ये के 15 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। 24 घंटे बीत जाने के बाद रैपर का अकाउंट इंस्टाग्राम पर वापस दिख रहा है। वह इससे पहले अपना नाम बदलने को लेकर चर्चा में थे। दरअसल उन्होंने अपना नाम कान्ये से बदल कर 'Ye' कर लिया। इसे लेकर उन्होंने काजजात भी जमा करवाए थे जबकि उनका पूरा नाम कान्ये ओमरी वेस्ट था।

फरवरी में किम और कान्ये ने तलाक की अर्जी दी थी। दोनों पिछले कुछ समय से अलग अलग रह रहे हैं और दोनों के चार बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों अभी भी अच्छे दोस्त हैं लेकिन दोबारा साथ में पति पत्नी के रूप में लौटने की उम्मीद नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button