बिग बॉस 16 में करण कुंद्रा , तेजस्वी प्रकाश और राजीव अदातिया की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री
बिग बॉस 16 को लेकर दर्शकों के बीच जोरदार एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। शो को एक बार फिर सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे, जिसको लेकर फैन्स और भी ज्यादा उत्साहित हैं। कुछ दिनों पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान ने बिग बॉस 16 के पहले कंटेस्टेंट अब्दु रोज़िक का आधिकारिक ऐलान किया था। हालांकि फैन्स शो के बारे में अधिक से अधिक जानना चाह रहे हैं और इस बाच करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के फैन्स के लिए गुड न्यूज सामने आई है।सोशल मीडिया बिग बॉस के प्रीमयर से पहले ही कई राज खुलने लगे हैं। इस बीच ट्विटर पर BiggBoss_Tak ने एक अपडेट दिया ।ट्वीट में बताया गया है कि बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश, सेकंड रनरअप करण कुंद्रा और कंटेस्टेंट राजीव अदातिया बिग बॉस 16 के सर्कस हाउस में तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के साथ दूसरे हफ्ते एंट्री मारेंगे। वहीं ये तीनों करीब एक हफ्ते तक घर में ही रहेंगे, बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ।ट्वीट में आगे बताया गया है कि तेजस्वी प्रकाश टीवी शो नागिन की एडवांस में शूटिंग कर लेंगी और राइटर भी शो को कुछ वक्त के लिए उस हिसाब से ही आगे बढ़ाएगा। ट्वीट में आगे दावा किया गया है कि इन तीनों ने घर में एक हफ्ते की एंट्री के लिए कॉन्ट्रेक्ट भी साइन कर लिया है। सोशल मीडिया पर इस खबर के सामने आने से फैन्स काफी खुश हैं। फैन्स का कहना है कि करण-तेजस्वी को एक बार फिर बिग बॉस के घर में देखना एक्साइटिड होगा।