सारा अली खान के साथ नजर आए कार्तिक आर्यन , साथ देख फैंस हुए खुश
मुंबई में 10 सितंबर को ओटीटी प्ले अवॉर्ड्स 2022 का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की। इसी दौरान का एक फोटो सामने आया है। जिसमें कार्तिक आर्यन-सारा अली खान एक साथ नजर आए। दोनों एक दूसरे में डूबे हुए दिखाई दिए। कार्तिक और सारा के फैंस को ये फोटो काफी पसंद आ रहा है। फोटो में आप देख सकते हैं की कार्तिक ब्लैक सूट और टाई में काफी हैंडसम दिख रहे हैं। उन्होंने हाथ में ट्रॉफी पकड़ी हुई है। वहीं गोल्डन ऑफ शोल्डन सीक्वन ड्रेस में सारा अली खान गजब की ग्लैमरस लग रही हैं। बता दें, कार्तिक और सारा को एक साथ पहली बार फिल्म 'लव आज कल 2' में देखा गया था, जिसके बाद दोनों एक दूसरे के नजदीक आए थे। मगर चंद दिनों में ही इनके ब्रेकअप की खबरें सुर्खियों में छा गईं और दोनों ने इंस्टा से एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया। अब दोनों के इस फोटो को देख फैंस अब इनके पैचअप को लेकर कयास लगा रहे हैं।