मनोरंजन

पलभर के लिए भी नहीं छोड़ा कैट-विक्की ने एक-दूसरे का हाथ

14 फरवरी यानी वेलेन्टाइन डे  दुनियाभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर आम और खआस इस दिन को सेलिब्रेट करना नहीं भूलता है। सभी ने इस खास दिन को मनाने के लिए स्पेशल तैयारियां भी कर रखी है। इसी बीच कुछ ही महीने पहले शादी के बंधन में बंधे कैटरीना कैफ -विक्की कौशल सुबह-सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। दोनों अपने-अपने काम से ब्रेक लेकर वेलेन्टाइन डे मनाने घर लौटे है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि कपल ने पलभर के लिए भी एक-दूसरे का हाथ नहीं छोड़ा। इस दौरान कैटरीना ने ब्लू कलर की जीन्स और जैकेट कैरी कर रखी थी। वहीं, विक्की ने भी जीन्स के साथ काले रंग की जैकेट पहन रखी थी। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कपल ने मास्क पहन रखा था। कैटरीना कैफ-विक्की कौशल ने दिसंबर 2021 को राजस्थान में शादी की थी। कपल ने अपनी शादी काफी सीक्रेट रखने की कोशिश की थी, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाए थे। दोनों की शादी की कई सारी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। हाल ही में विक्की अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग इंदौर में कर रहे थे, जहां कैटरीना उनसे मिलने पहुंची थी। कैटरीना ने खुद अपनी फोटो शेयर कर बताया था कि वो भी इंदौर आ गई हैं। इससे पहले कैटरीना और विक्की  ने शादी के बाद अपने पहली लोहड़ी मनाई थी। इस दौरान कपल ने फैमिली के साथ इस त्योहार को सेलिब्रेट किया था।  कैटरीना जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हो जाएंगी। कैटरीना कैफ की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। इनमें मैरी क्रिसमस, टाइगर 3, फोन भूत शामिल हैं। वहीं विक्की कौशल फिलहाल सारा अली खान के साथ अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। बता दें कि कैटरीना कैफ ने करियर की शुरूआत 2003 में फिल्म ‘बूम’ से की थी। हालांकि, उन्हें पहचान 2005 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ से मिली थी, जिसमें उनके साथ सलमान खान भी थे। वहीं, विक्की कौशल के करियर की शुरूआत 2012 में फिल्म ‘लव शव ते चिकन खुराना’ से हुई थी। हालांकि, इस फिल्म में उन्होंने बेहद छोटा रोल किया था। विक्की को पहचान 2015 में आई मूवी मसान से मिली थी, यानी विक्की के करियर की शुरूआत ही तब हुई, जब कैटरीना फिल्म इंडस्ट्री में एक स्टेबलिश एक्ट्रेस बन चुकी थीं। वहीं उम्र की बात करें तो कैटरीना अपने पति विक्की कौशल से 5 साल बड़ी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button