मुंबई एयरपोर्ट पर कैमरे में कैद हुई कटरीना कैफ
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ अपनी मालदीव ट्रिप से मंगलवार शाम को मुंबई वापस आ गई हैं। वह अपने एक प्रॉजेक्ट के चलते मालजदीव गई थीं। कटरीना कैफ को मुंबई एयरपोर्ट पर कार की तरफ जाते हुए स्पॉट किया गया। इससे पहले ऐक्ट्रेस ने मालदीव से अपने वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए थे।
कटरीना कैफ को मुंबई एयरपोर्ट पर पपराजियों ने अपने कैमरे में कैद किया। उन्होंने पिंक टॉप और ब्लैक डेनिम जींस के साथ वाइट स्नीकर्स पहन रखे थे। कोरोना के चलते उन्होंने मास्क भी लगाया हुआ था। कार में बैठने से पहले कटरीना कैफ ने पपाराजियों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
मालदीव से कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिकीनी में अपनी तस्वीरें शेयर शेयर की थीं। उन्होंने ऊपर से ट्रांसपेरेंट व्हाइट कलर की शर्ट पहनी हुई है। हाथों को सिर पर रखकर वो किलर पोज दे रही हैं। इसके अलावा कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम स्टेटस पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें कई तोते उनके हाथ पर बैठे हुए हैं। वो उन्हें मुस्कुराते हुए खाना खिला रही हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ की पाइपलाइन में कई फिल्मों हैं। वह फिल्म 'मैरी क्रिसमस', फिल्म 'टाइगर 3', फिल्म 'फोन भूत' और फिल्म 'जी ले जरा' में काम करती नजर आएंगी। कटरीना कैफ आखिरी बार फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के साथ दिखाई दी थीं।