मनोरंजन

1000 करोड़ कमाने वाली चौथी फिल्म बनी kgf-2

कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर 2' का जलवा बरकरार है. रिलीज के लगभग 17 दिन बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो 'केजीएफ: चैप्टर 2' ने 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. जिसकी उम्मीद पहले से ही जताई जा रही थी.

शनिवार 30 अप्रैल को फल्म ने ऐसा कर इतिहास रच दिया. फिल्म ने 16 दिनों में वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ का कारोबार किया है. अमीर खान की दंगल, बाहुबली 2 और आरआरआर के बाद 1000 करोड़ रुपये कमाने वाली यह चौथी फिल्म बन गई है. केजीएफ 2 को लेकर फिल्म एक्सपर्ट द्वारा यह अंदाजा पहले से ही लगाया जा रहा था कि यह फिल्म कई बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का काम करेगी.

साउथ की फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन कर रही है. इस साल की बात करें तो सबसे पहले पुष्पा फिर आरआरआर और अब केजीएफ ने अपनी जबरदस्त कमाई से सबका होश उड़ाने का काम कर रही है. फिल्म की कमाई के रफ्तार को देखते हुए यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि केजीएफ आने वाले दिनों में कई और बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकती है.

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-10 फिल्मों की बात करें तो इस लिस्ट में दंगल, बाहुबली-2, आरआरआर, बजरंगी भाईजान, सीक्रेट सुपरस्टार, पीके, केजीएफ चैप्टर-2, 2.0, बाहुबली और सुल्तान शामिल है. एसएस राजामौली की 'आरआरआर' के रिकॉर्ड के तोड़ने की तरफ केजीएफ तेजी से बढ़ रही है. इस हफ्ते रिलीज हुई हीरोपंती और रनवे34 अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button