मनोरंजन

दुनियाभर में 10 हजार से ज्यादा स्क्रींस पर रिलीज हुई ‘केजीएफ 2’

आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और मौजूदा दौर में कन्नड़ सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ गुरुवार को सिनेमाघरों में पहुंच गई है। फिल्म की स्क्रींस को देखते हुए बॉक्स आॅफिस पर तूफानी ओपनिंग की उम्मीद लगायी जा रही है। कोरोना वायरस महामारी के दो सालों के बाद इस साल एक से बढ़कर एक फिल्में बड़े पर्दे पर आ रही हैं। तेलुगु फिल्म आरआरआर के बाद अब कन्नड़ सिनेमा की है, जिसकी सबसे बड़ी फिल्म केजीएफ 2 दुनियाभर में 10 हजार से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है। फैंस के साथ ट्रेड को इस फिल्म से जबरदस्त उम्मीदें हैं और इन्हीं उम्मीदों के दम पर फिल्म को इतनी स्क्रींस पर उतारा जा रहा है। फिल्म की निर्माता कम्पनी होमबेल फिल्म्स ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म को हिंदी भाषा में भी बड़े पैमाने पर रिलीज किया जा रहा है। हिंदी दर्शकों के बीच केजीएफ 2 को लेकर दीवानगी के चलते फिल्म को उत्तर भारत में 4400 से अधिक स्क्रींस पर रिलीज किया जा रहा है, जबकि दक्षिण भारत में सिर्फ 2600 स्क्रींस पर रिलीज हो रही है। हालांकि, ओवरसीज में तस्वीर उल्टी है, जहां हिंदी वर्जन को 1100 स्क्रींस और दक्षिण भारतीय भाषाओं में 2900 स्क्रींस पर रिलीज की जा रही है। कुछ सिनेमाघरों में सुबह 6 बजे से केजीएफ 2 के शोज चलने की खबर भी है। केजीएफ 2 को लेकर हाइप, ट्रेंड और एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखकर ट्रेड के बीच चर्चा है कि फिल्म पहले दिन 100 करोड़ का नेट कलेक्शन सभी भाषाओं में कर सकती है। हालांकि, ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला का मानना है कि फिल्म सभी भाषाओं में 75 करोड़ का कलेक्शन पहले दिन कर सकती है। अकेले तमिल भाषा में एडवांस टिकट सेल से 5 करोड़ जुटाए जा चुके हैं। आॅनलाइन माध्यम से ही 40 लाख से अधिक टिकट बिक चुके हैं। केजीएफ 2 को पायरेसी और आॅनलाइन लीक होने से बचाने के लिए निमार्ता पूरा इंतजाम कर रहे हैं। इससे लड़ने के लिए एंटी पायरेसी कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके तहत कुछ वॉट्सऐप नम्बर जारी किये गये हैं। इन नम्बरों पर पायरेसी की सूचना दी जा सकती है। इसके साथ एक संदेश भी लिखा गया है, जिसमें कहा गया है- केजीएफ को बनाने में आठ साल का खून-पसीना और आंसू लगे हैं। हम आपसे गुजारिश करते हैं कि फिल्म देखते समय वीडियो ना बनाएं और इंटरनेट पर अपलोड ना करें। इसका लुत्फ सिनेमाघरों में उठाइए और दूसरों को भी आनंद उठाने दीजिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button