मनोरंजन

एक कंटेस्टेंट गुस्साईं किरण खेर और स्टेज से भगा दिया

'इंडियाज गॉट टैलेंट'  का हर प्रोमो अजीबो गरीब हुनर से भरा होता है। लोग कभी ड्रिलिंग मशीन से खुश को हार्म करते हैं, तो कभी खुद को आग लगा देते हैं। अब ऐसे में एक व्यक्ति स्टेज पर आया और उसने अपनी उल्टियां बेचनी शुरू कर दी। जिसे देखकर दर्शकों के साथ-साथ जजेस का भी मन खराब हो गया। किरण खेर  ने जो बजर बजाकर उसे दफा हो जाने तक के लिए कह दिया।

  जारी प्रोमो में दिखाया जाता है कि मनीश नाम का व्यक्ति अपने रंग-बिरंगे जूस की बोतलों को ठेले पर लेकर चला आता है। जिसे देखकर सब हैरान हो जाते हैं कि ये क्या करने वाला है। तभी बादशाह उससे रेट पूछते हैं, तो वह बताता है कि 200 रुपये। इतना महंगा दाम सुनकर वह चौंक जाते हैं। तो वह पूछते हैं एक कोले का 200 रुपये? जब सिंगर इतने महंगे होने की वजह पूछते हैं, तो मनीष बताते हैं कि वह कोले का पानी कुछ अलग तरीके से तैयार करते हैं। और वह अपना टैलेंट दिखाना शुरू करते हैं।

इस दौरान वह दो कांच की ग्लास में लाल और काले रंग का अलग-अलग पानी भर लेते हैं। बारी-बारी से उसे पी जाते हैं। इसके बाद वह दो जग पानी पी लेते हैं। फिर उसके बाद जो होता है, वह सोचकर ही दिमाग खराब हो जाता है। वह अपने मुंह से पहले हरे रंग का पानी निकालकर एक जगह भर देता है और फिर दूसरा जग लाल रंग के पानी से। जिसे देखकर मिचमिची सी हो जाती है। किरण खेर फौरन रिजेक्शन का बजर बजाकर उसे रोक देती हैं। कहती हैं, 'हम इतनी देर बैठकर तुम्हारी हरी, लाल, नीली उल्टियां हम नहीं देख सकते। और ये 200 रुपये में उल्टियां बेच रहा है। वो भी सूट-बूट पहनकर। पंजाबी में इसे कहते हैं- दूर फिटे मुंह।' वहीं, बगल में बैठे बादशाह, शिल्पा शेट्टी और मनोज मुंतशिर पेट पकड़कर हंसने लग जाते हैं। और फिर मनीष वहां से चला जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button