कृति सेनन ने इंडस्ट्री में 8 साल पूरे होने पर की नए सफर की शुरूआत
कृति सेनन बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। हीरोपंती से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। कृति आज फिल्म इंडस्ट्री में अपने 8 साल सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर कृति ने बिजनेसवुमन के रूप में अपनी नई जर्नी की अनाउंसमेंट की है। एक्ट्रेस ने फिटनेस कॉम्यूनिटी में इन्वेस्ट करते हुए द ट्राइब ब्रांड को लॉन्च किया है। कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर दो फोटोज शेयर की हैं, जिसमें कृति जिम आउटफिट में नजर आ रही हैं। कृति के साथ उनके तीन ट्रेनर्स और को-फाउंडर रोबिन बहल, करण साहनी और अनुष्का नंदिनी नजर आ रहे हैं। कृति ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,वे कहते हैं कि आपका वाइब आपके ट्राइब को आकर्षित करता है'। मैं हमेशा ऐसी इंसान रही हूं जो लोगों को आगे बढ़ाने में विश्वास करती है जिन पर मैं वास्तव में विश्वास करती हूं और आज ठीक उसी के लिए खड़ी हूं। कृति ने आगे लिखा, 8 साल पहले, मैंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्टर के रूप में अपना सफर उन लोगों की मदद से शुरू किया, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे उड़ने के लिए पंख दिए। आज, 8 साल बाद, ठीक उसी दिन, मैं अपने तीन कमाल के को-फाउंडर्स अनुष्का नंदनी, करण साहनी और रॉबिन बहल के साथ एक एंटरप्रेन्योर के रूप में अपनी जर्नी की अनाउंसमेंट करते हुए एक्साइटेड फील कर रही हूं, क्योंकि हम अपना पैशन प्रोजेक्ट द ट्राइब लॉन्च कर रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में कृति ने फिल्म मिमी के बाद 2021 में शुरू हुई अपनी फिटनेस जर्नी के बारे में भी लिखा। एक्ट्रेस ने फिल्म के लिए 15 किलो वजन बढ़ाया था। एक्ट्रेस के बताया कि लॉकडाउन में जब जिम बंद थे, तब रॉबिन, करण और अनुष्का ने ही फिट रहने में उनका साथ दिया था। साथ ही उन्होंने लिखा कि फिट रहने के लिए आपको प्रेरणा, सही मार्गदर्शन और एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो आपकी एक्सरसाइज को मजेदार बना सके। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास इस समय कई फिल्में हैं। कृति गणपत, आदिपुरुष, भेड़िया और शहजादा जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। कृति आखिरी बार अक्षय कुमार के साथ बच्चन पांडे में दिखी थीं।