मनोरंजन

केआरके ने सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘गहराइयां’ की कि तीखी आलोचना

दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे के लीड रोल वाली फिल्म 'गहराइयां' शुक्रवार 11 फरवरी को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई है। शकुन बत्रा के डायरेक्शन में इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स का मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म पर चौंकाने वाली टिप्पणी स्वघोषित फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (KRK) के तरफ से आई है।

केआरके अपने विवादित बयानों के कारण पहले भी विवादों में रहे हैं। अब उन्होंने दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गहराइयां' को 'सॉफ्ट पॉर्न' तक कह दिया है। केआरके यहीं नहीं रुके हैं बल्कि उन्होंने दीपिका पादुकोण को 'सेक्स की मल्लिका' और करण जौहर को 'सेक्स का देवता' तक बता डाला है। केआरके ने फिल्म की आलोचना करते हुए कई ट्वीट किए हैं।

केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अभी सेक्स की मल्लिका दीपिका और सेक्स के देवता करण जौहर की सॉफ्ट पॉर्न फिल्म गहराइयां देख रहा हूं।' आगे उन्होंने लिखा, 'झुग्गी ऐक्टर की एंट्री हो गई, सबसे अच्छी बात यह है कि डायरेक्टर ने उन्हें झुग्गी टाइप ड्रेस ही दी है। लेकिन यह सॉफ्ट पॉर्न फिल्म पूरी इंग्लिश में हैं। सभी केवल इंग्लिश डायलॉग्स बोल रहे हैं। तो हॉलिवुड में बना लेते। कॉपीवुड में क्यों बनाई?'

केआरके ने करण जौहर को एक चतुर प्रड्यूसर बताया क्योंकि उन्होंने यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज की। उन्होंने लिखा, 'करण जौहर एक चालाक फिल्ममेकर है। जैसे ही उन्होंने गहराइयां देखी तो उन्हें पता था कि यह डब्बा फिल्म है। तो ऐमजॉन प्राइम के गले में हार पहनाया और निकल लिया। सही खेल गए करण मियां।'

बता दें कि फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और दीपिका पादुकोण के काफी इंटीमेट सीन्स हैं। केआरके ने सिद्धांत चतुर्वेदी को झुग्गी ऐक्टर कहते हुए लिखा, 'गहराइयां का हाइलाइट यह है कि झुग्गी ऐक्टर को फिल्म में अरबपति दिखाया गया है। भाई जिसकी शक्ल पर लुक्का लिखा हो वो अरबपति कैसे लगेगा। क्या मजाक है।'

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Čo je na obrázku zlé?