मनोरंजन
कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद लता मंगेशकर में आईसीयू में भर्ती
बॉलिवुड की दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर कोरोना वायरस पॉजिटिव हो गई हैं। संक्रमित होने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में आईसीयू में एडमिट कराया गया है। फैमिली ने बताया है कि लता जी कोरोना के हल्के लक्षण हैं, लेकिन उनकी तबीयत ठीक है।
जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद लता मंगेशकर को मुंबई के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। परिवार का कहना है कि उनकी तबीयत ठीक है, लेकिन उम्र के लिहाज से ऐहतियातन उन्हें आईसीयू में रखा गया है। उनका इलाज चल रहा है।
लता मंगेशकर की भतीजी रचना ने उनकी हेल्थ की जानकारी देते हुए ये भी अपील है कि उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए और उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ करें। उन्होंने कहा, 'प्लीज हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें और दीदी को अपनी प्रार्थना में रखें।'