मनोरंजन

‘उतरन’ की छोटी इच्छा अब हो गई है बला की खूबसूरत, लुक्स में बॉलीवुड की एक्ट्रेस को भी दे रही मात

कलर्स टीवी के डेली सोप ‘उतरन’ को लोगों ने खूब पसंद किया था। शो के हर कैरेक्टर्स से लोगों को प्यार सा हो गया था। शो की छोटी इच्छा और तपस्या ने भी अपनी मासूमियत से लोगों को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन अब शो की नन्ही इच्छा काफी बड़ी हो गई है। ‘उतरन’ में छोटी इच्छा का किरदार स्पर्श खानचंदानी ने अदा किया था, जो अब 21 साल की हो गई हैं और सालों बाद उनका गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है। स्पर्श इतनी बड़ी और खूबसूरत हो गई हैं कि लोग उन्हें देखकर हैरान है कि ये वही दो चोटी बांधे ‘उतरन’ वाली इच्छा है। स्पर्श खानचंदानी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उतरन में काम कर खूब नाम कमाया था। इस शो के बाद उन्हें कई सारे आॅफर मिलें। ‘उतरन’ साल 2008 में कलर्स टीवी पर शुरू हुआ था। इस शो के बाद स्पर्श टीवी शो गुलाल, परवरिश, सीआईडी, रिएलटी शो नच के दिखा और दिल मिल गए जैसे कई शो में नजर आईं। इसके अलावा स्पर्श ने फिल्म मीना: हाफ द स्काई में भी काम किया है। स्पर्श ने अपनी परफॉर्समेंस के लिए जीआर8 यंग अचीवर्स अवॉर्ड और आईटीए जैसे कई अवॉर्ड्स भी जीते हैं। स्पर्श खानचंदानी काफी समय से टीवी की दुनिया से गायब हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ की अपडेट अक्सर शेयर करती रहती हैं। उनकी कई सारी तस्वीरें फैंस के बीच कई बार जमकर वायरल भी होती रहती हैं। स्पर्श के फैंस एक्ट्रेस की अपडेट को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं और उन्हें बराबर फॉलों करते हैं। स्पर्श खानचंदानी का आखिरी सीरियल विक्रम बेताल की रहस्य गाथा है। इस शो के बाद वे सालों तक टीवी से गायब रही थीं। स्पर्श अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहती हैं इसलिए उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाई। वे टीवी और बॉलीवुड से ज्यादा तवज्जो अपनी पढ़ाई को देती हैं और इसलिए पढ़ लिखकर कुछ बनना चाहती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button