करोड़ों के घर के हैं मालिक हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नई दिल्ली,
बॉलीवुड में बहुत कम ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने अपने दम पर खुद की पहचान बनाई है. इन्हीं में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं, जिन्हें लोग प्यार से 'नवाज' कहते हैं. नवाजुद्दीन एक ट्रेन्ड एक्टर हैं. अपने दम पर इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में पहचान और जगह बनाई है. सिनेमा की दुनिया में दर्शक इनके काम को बहुत पसंद करते हैं. ग्लोबल लेवल पर भी एक्टर ने काम किया है. बॉलीवुड सिनेमा के नवाजुद्दीन 'हिट मशीन' जाने जाते हैं. यह हाइएस्ट पेड एक्टर्स में शुमार हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी केवल एक्टर ही नहीं, स्टेज परफॉर्मर और आर्टिस्ट हैं. नवाजुद्दीन अपने एक्शन और कॉमेडी फिल्म के लिए जाने जाते हैं. इनकी 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया था. फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया था.
नवाजुद्दीन उन एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं, जिन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं. इंडियन सोसायटी में मौजूद छोटे गांव में नवाजुद्दीन काफी डोनेशन भी देते हैं. नवाजुद्दीन सबसे ज्यादा टेक्स देने वाले स्टार्स में शुमार हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नेट वर्थ का बात करें तो वह 96 करोड़ रुपये है. महीने में यह एक करोड़ से ज्यादा कमाते हैं. वहीं, साल के 12 करोड़ से अधिक कमा लेते हैं. कुछ सालों में नवाजुद्दीन ने 24 फीसदी अपनी फीस बढ़ाई है. इनके पास इस समय फिल्म इंडस्ट्री के कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर यह काम कर रहे हैं. यह काफी बिजी स्टार हैं. नवाजुद्दीन का वर्सोवा, मुंबई में घर है. यह घर इन्होंने साल 2017 में बनवाया था. इस प्रॉपर्टी की कीमत 12.8 करोड़ रुपये है. नवाजुद्दीन का कार कलेक्शन काफी ऐवरेज है.
यह मर्सेडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी कार के मालिक हैं, जिसकी टोटल कीमत 4.5 करोड़ रुपये है. एक ब्रैंड एंडॉर्सेमेंट के नवाजुद्दीन एक करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. इनकी पर्सनल इंवेस्टमेंट 82 करोड़ रुपये की है. नवाजुद्दीन की सोशल मीडिया पर भी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी मुंबई में अपना आशियाना तैयार कर लिया है. सफेद संगमरमर सा दिखने वाला नवाजुद्दीन का यह टू स्टोरी व्हाइट बंगलो बाहर से दिखने में जितना खूबसूरत है, अंदर के इंटीरियर्स भी उतने ही खास हैं. खुद नवाजुद्दीन ने डिजाइन किया है.