‘नेवर बैक डाउन: रिवोल्ट’ में काम कर रोमांचित है नीतू चंद्रा
बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा हॉलीवुड फिल्म ‘नेवर बैक डाउन: रिवोल्ट’ में काम कर रोमांचित है और उनका कहना है कि इस फिल्म में काम करना उनके सपने के पूरे होने जैसा है। रम मसाला , ट्रैफिक सिग्नल , ओए लकी लकी ओए जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी नीतू ने हॉलीवुड फिल्म ‘नेवर बैक डाउन: रिवोल्ट’ में काम किया है। मांडले पिक्चर्स द्वारा निर्मित और केली मैडिसन निर्देशित इस फिल्म में माइकल बिसपिंग, ब्रुक जॉनसन, डायना होयोस और जेम्स फॉल्कनर की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म नेवर बैक डाउन: रिवोल्ट फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है। इस फिल्म में नीतू को एक फाइटर के रूप में दिखाया गया है। राजधानी पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में फिल्म की चर्चा करते हुये नीतू ने बताया कि यह उनके लिये एकदम सही हॉलीवुड लॉन्चपैड था। नेवर बैक डाउन: रिवोल्ट मेरे लिए एक बहुत बड़ी रोमांचक परियोजना के रूप में आई, मेरी पहली हॉलीवुड एक्शन फिल्म में कास्ट होना एक सपने के सच होने जैसा है क्योंकि मैं एक ट्रेनड मार्शल आर्ट स्टार हूं और मैं बचपन से ही हार्डकोर एक्शन फिल्म करने का इंतजार कर रही थी। अपने हॉलीवुड करियर की शुरूआत एक्शन जॉनर से करने से बेहतर और क्या हो सकता है।