मनोरंजन
‘रक्षाबंधन’ का न्यू सॉन्ग ‘कंगन रूबी’ हुआ रिलीज, अक्षय -भूमि की दिखी दमदार केमिस्ट्री
एक्टर अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म ‘रक्षाबंधन’ का नया गाना ‘कंगन रूबी वाला’ रिलीज कर दिया गया है। अक्षय ने खुद सोशल मीडिया पर भी यह गाना फैंस के साथ शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, हवा में घुला है प्यार का रंग, रूबी वाले कंगन के संग। ‘कंगन रूबी वाला’ गाना रिलीज हो गया है। गाने में अक्षय और भूमि की दमदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस गाने को इरशाद कामिल ने लिखा है और हिमेश रेशमिया ने गाया है। आनंद एल राय ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म को 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।