मनोरंजन

डीप नेक ब्लैक गाउन में भूमि के नये वीडियो से सोशल मीडिया में बवाल

भूमि पेडनेकर बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेज में शामिल हैं, जिन्हें बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना जाता है। भूमि ने फिल्मों में अपने किरदारों के जरिए दर्शकों और समीक्षकों की खूब तारीफ पायी है और अब वो अक्षय कुमार के साथ 11 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म रक्षा बंधन में फीमेल लीड रोल में नजर आएंगी। भूमि अक्षय की प्रेमिका के किरदार में हैं। मगर, भूमि फिलहाल रक्षा बंधन के लिए नहीं, बल्कि अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरों के लिए सोशल मीडिया में चर्चित हो रही हैं। सोमवार को भूमि ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो अपने कातिलाना लुक्स दिखा रही हैं। यह वीडियो एक रील है, जिसमें भूमि सफेद रंग की शर्ट पहने हुए नजर आती हैं। शर्ट के बटन खुले हुए हैं और शर्ट में नीचे की तरफ गांठ लगी है। भूमि ने शर्ट इस अंदाज में पहनी है कि उनके इनरवियर भी दिख रहे हैं। वीडियो बदलता है और भूमि काले रंग के क्लीवेज डीप नेक गाउन में नजर आती हैं। इस वीडियो के साथ भूमि ने लिखा है- बर्थडे ब्यूटी रील जल्द आ रही है। भूमि के इस हॉट वीडियो ने सोशल मीडिया में बवाल मचा दिया है। खूब लाइक्स और कमेंट आ रहे हैं, जिनमें आग की इमोजी बनी हुई हैं। बता दें, भूमि का जन्मदिन 18 जुलाई को यानी ठीक एक हफ्ते बाद है और लग रहा है कि उन्होंने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। भूमि ने एक्ट्रेस के तौर पर अपना करियर यशराज बैनर की फिल्म दम लगा के हइशा से शुरू किया था, जिसमें उन्होंने एक ओवर वेट लड़की का रोल निभाया था। इस अनकन्वेंशनल रोल में डेब्यू के बाद भूमि ने अपना ट्रांसफॉर्मेशन करके चौंका दिया था। इसके बाद भूमि ने कई दूसरी फिल्मों में शानदार भूमिकाएं निभायीं। अक्षय कुमार के साथ भूमि ने टॉलेट एक प्रेम कथा में काम किया। भूमि की पिछली रिलीज फिल्म बधाई दो है, जिसमें राजकुमार राव के साथ वो फीमेल लीड रोल में दिखायी दी थीं। भूमि की आगामी फिल्मों में द लेडी किलर, गोविंदा मेरा नाम, भीड़, भक्षक और अफवाह शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button