साड़ी का पल्लू गिराकर नोरा फतेही ने दिखाया तिल
नोरा फतेही की एक-एक अदा जानलेवा है और इसमे कोई दो राय नहीं। नोरा जुल्फे लहराती हैं तो वाकई दिन में घटा छा जाती हैं और देखने वालों के दिल काबू में नहीं रहते लेकिन इस बार नोरा ने जुल्फे लहराकर नहीं बल्कि पल्लू गिराकर दिलों को घायल कर दिया है। नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की जिन्हें देख अब फैंस का दिल संभाले नहीं संभल रहा। नोरा फतेही ने जो लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वो गुलाबी रंग की साड़ी पहने नजर आ रही हैं। बेहद ही खूबसूरत इस साड़ी में नोरा के हुस्न का कोना कोना भी खिला-खिला नजर आ रहा है। नोरा फतेही इस साड़ी में और भी खूबसूरत लग रही है। लेकिन साड़ी से ज्यादा हर किसी की नजरें अटक रही हैं उस तिल पर जिसे साड़ी का पल्लू गिराकर नोरा दिखा रही हैं। इस तिल पर आशिकों के दिल ऐसे अटके है कि उनके लिए बड़ी मुश्किल सी हो गई है। वैसे इसी साड़ी को पहन नोरा फतेही हाल ही में काफी ट्रोल भी की जा चुकी हैं दरअसल, नोरा ने ये साड़ी डांस दीवाने जूनियर की शूटिंग के दौरान दो दिन पहले ही पहनी थी। उस वक्त मुंबई में तेज बारिश हो रही थी। लिहाजा शूटिंग सेट पर नोरा की साड़ी को गार्ड संभालता हुआ दिखा था जिसके कारण नोरा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। वैसे ये कोई पहली दफा नहीं है जब नोरा ने साड़ी पहन यूं कहर ढाया हो। बल्कि नोरा फतेही अक्सर अपनी खूबसूरती में यूं ही चार चांद लगाती रहती हैं। डांस दीवाने जूनियर के सेट पर उन्हें पहले भी साड़ी में स्पॉट किया जाता रहा है और हर बार ही इस हसीना ने साड़ी पहन अपनी खूबसूरती का जलवा खूब दिखाया है।