मनोरंजन
पिंक साड़ी में नोरा ने ‘डांस दीवाने जूनियस’ के स्टेज पर किए बेहतरीन डांस मूव्स
डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ लोगों का फेवरेट बना हुआ है। इस बीच कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैं। जिसमें शो की जज नोरा फतेही ने अपने धमाकेदार डांस मूव्स से स्टेज पर धमाल मचा दिया। वीडियो में नोरा फतेही गुलाबी रंग की साड़ी पहनकर ‘प्यार दो प्यार लो’ गाने पर डांस करती हुई दिख रही हैं। नोरा का डांस देख कर जज मर्जी पेसतोंजी भी उन्हें जॉइन करते हैं, और फिर धीरे से उन्हें गोद में उठाकर डांस करने लगते हैं। नोरा और पेसतोंजी का डांस देख कर टेरेंस लुईस भी उन्हें ज्वाइन करते हैं। इसके बाद टेरेंस नोरा को गोद में उठा लेते हैं।