मनोरंजन

साउथ फिल्म ‘पॉप कौन’ से नूपुर सैनन को सबसे ज्यादा उम्मीद….

हिंदी सिनेमा की चर्चित हीरोइन कृति सैनन की छोटी बहन नूपुर सैनन की चर्चा इन दिनों हो रही है ओटीटी पर उनकी डेब्यू सीरीज ‘पॉप कौन’ को लेकर। पहली बार वह अभिनेता अक्षय कुमार के साथ म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' में दिखीं थी, बाद में इसका सीक्वेल फिलहाल 2' भी बना। लेकिन, अभिनय के क्षेत्र में उन्हें अपना दमखम दिखाना अभी बाकी है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'नूरानी चेहरा' और साउथ के सुपरस्टार रवि तेजा के साथ फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' कर रहीं नूपुर सैनन को उम्मीद है कि दर्शक उन्हें आने वाली फिल्मों में उन्हें भरपूर प्यार देंगे।

नूपुर सैनन कहती हैं, 'देखा जाए तो अभी मेरे करियर की शुरुआत हुई है। इस सीरीज की शूटिंग के दौरान मुझे बहुत कुछ सीखने को भी मिला है। मैं सतीश कौशिक जी को बहुत मिस कर रही हूं। इस सीरीज में  मेरे सबसे ज्यादा सीन सतीश कौशिक जी के साथ ही हैं। उनके साथ काम करके मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही थी। मुझे शूटिंग के दौरान उन्होंने बहुत ही अच्छे से गाइड किया, मुझे कभी ऐसा नहीं फील होने दिया कि मैं एक न्यूकमर हूं। रिहर्सल के दौरान वह खुद अपने सीन के बारे में पूछते थे कि कैसा सीन हुआ? ऐसा कमाल का एक्टर तो मैने अपने जिंदगी में कभी नही देखा।'

अक्षय कुमार के साथ म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल 2' के बाद नूपुर सैनन को सबसे पहला मौका नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म 'नूरानी चेहरा' में मिला। नूपुर सैनन कहती हैं, 'मुझे लगता है कि आपको एक ही ऐसा मौका मिलता है,जिसमे आप अपनी काबिलियत दिखा सकते हैं। अगर पहली फिल्म फ्लॉप हो गई, तो दूसरा मौका जल्दी नहीं मिलता है। इसलिए मुझे पता था कि मुझे पहली ही फिल्म में बहुत अच्छा परफॉर्म करना है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मेरी एक्टिंग को निखारने में बहुत ही मदद की। मेरी शूटिंग नहीं भी होती थी तो भी सेट पर बैठी रहती थी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी को एक्टिंग करते एकटक देखती रहती थी।'

और करियर का सबसे बड़ा मौका नूपुर सैनन को अभिनेता रवि तेजा के साथ तेलुगू फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' में मिला। नूपुर सैनन कहती हैं, 'यह फिल्म मेरे लिए तो खास है ही, साथ ही रवि तेजा के लिए भी बहुत खास फिल्म है। यह उनकी पहली फिल्म है जो पैन इंडिया रिलीज होगी। इस फिल्म के लिए मुझे तेलुगू में डायलॉग याद करके बोलना पड़ता था। इस पर रवि तेजा सर ने कहा कि मैं तुम्हारे रिएक्शन वाले दिन में अपने डायलॉग हिंदी में बोलता हूं ताकि सीन को अच्छी तरह से समझ कर रिएक्शन दे सको। जब उन्होंने हिंदी डायलॉग बोले तो मैं दंग रह गई। अभी फिल्म का एक शेड्यूल बाकी है, जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होगी।'

नूपुर सैनन की बहन कृति सैनन बॉलीवुड में पहले से स्थापित अभिनेत्री हैं। यह पूछे जाने पर क्या उनसे किसी फिल्म को साइन करने से पहले सलाह  सलाह मशवरा लेती हैं? नूपुर सैनन कहती हैं, 'मै तो हर चीज में सलाह मशविरा लेती हूं। वह भी मुझसे सलाह मशवरा लेती हैं। लेकिन मै हमेशा अपने मन की ही सुनती हूं। अगर दीदी को कुछ नही पसंद आया और मुझे पसंद आया तो मैं जरूर करूंगी। मैं हमेशा अपने दिल की सुनती हूं,जो मुझे अच्छा लगता है, वही करती हूं। मशविरा लेना जरूरी है, लेकिन उसपर आपको अमल करना है कि नहीं करना है,यह आप निर्भर करता है।'

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button