मनोरंजन
छत्रपति के हिंदी रीमेक में काम करेंगी नुसरत भरुचा
बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की सुपरहिट फिल्म छत्रपति के हिंदी रीमेक में काम करती नजर आयेंगी। नुसरुत भरुचा ,प्रभास की सुपरहिट फिल्म छत्रपति के हिंदी रीमेक में नजर आएंगी। हिंदी रीमेक के लिए दक्षिण भारतीय अभिनेता बेल्लामकोंडा श्रीनिवास को पहले ही लीड रोल के लिए चुन लिया गया था। श्रीनिवास इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना हिंदी डेब्यू कर रहे हैं। यह एक एक्शन से भरपूर फिल्म है। इस फिल्म के लिए बेल्लामकोंडा श्रीनिवास ने अपना ट्रांसफोर्मेशन किया है और वह जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आएंगे। फिल्म को आरिजिनल फिल्म के ही निदेशक वीवी विनायक निर्देशित करेंगे। छत्रपति को एसएस राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है। अब इसी स्टोरी को फिल्म के हिंदी रीमेक में भी इस्तेमाल किया जाएगा।