एक बार फिर से एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपने एक पोस्ट को लेकर हो रही वायरल
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों अपने प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल को लेकर चर्चा में हैं। प्रोफेशनल की बात करें तो हाल ही में उनकी वेबसीरीज आर्या का दूसरा सीजन रिलीज हुआ जिसकी काफी प्रशंसा हो रही है। इसकी सफलता को देखते हुए तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू होने वाली हैं। वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में उनका बॉयफ्रेंड रोहमन शॅल से ब्रेकअप हुआ है। एक बार फिर से एक्ट्रेस अपने एक पोस्ट को लेकर वायरल हो रही हैं।
सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वो बंदूक ताने हुए दिखाई दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने एक कैप्शन लिखकर सभी को सीख देने की कोशिश की है। उन्होंने लिखा, '"आपको हमेशा काटने की ज़रूरत नहीं है … कभी-कभी, आपको बस इतना करना होता है कि हिस्स्स।' मतलब किसी को डराने के लिए उसके साथ हिंसा करना जरूरी नहीं है आप हिम्मत दिखाकर भी उसे हरा सकते हैं।
इस पोस्ट को देखकर फैंस लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर्स ने बोला कि मैंम आप कमाल हैं। वहीं, एक फैंस ने बोला आई लव यू आर्या। वहीं एक ने बोला, ' उग्र आर्या।' वहीं कई चाहनेवालों ने उनके लुक की तारीफ की है। बता दें कि सुष्मिता सेन की यह तस्वीर उनके वेब सीरीज आर्या की है।
सुष्मिता सेना आर्या से ओटीटी पर डेब्यू किया था। आर्या के पहले सीजन की सफलता के बाद दूसरा सीजन हाल ही में लाया गया। जिसकी तारीफ सलमान खान (Salman Khan) समेत बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने की। वहीं फैंस को उनका इस सीजन में अलग चेहरा लोगों को खूब भाया। इस सीजन में आर्या अब पूरी तरह डॉन बन चुकी हैं। मेकर्स अब इसके अगले पार्ट की तैयारी कर रहे हैं।
बता दें कि अदाकारा पिछले दिनों अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेकअप को लेकर खबरों में रही हैं। सुष्मिता सेन ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि वे अब अलग हो चुके हैं। इसके बाद भी उन्होंने कई पोस्ट किए अपने ब्रेकअप पर कुछ बातें भी कही हैं।