मनोरंजन

नई सीरीज लेकर आ रहे हैं पंचायत के मेकर्स ‘सास बहू आचार प्राइवेट लिमिटेड’

 

हाल में ही ओटीटी जगत में टीवीएफ की वेब सीरीज पंचायत 2 ने खूब धमाल मचाया। फैंस ने इस सीरीज को खूब पसंद किया और चारों तरफ इसकी चर्चा रही। अब फैंस के लिए पंचायत के मेकर्स नई खुशखबरी साझा की है। ZEE5 और TVF साथ में नई सीरीज लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है 'सास बहू आचार प्राइवेट लिमिटेड'। फैंस के लिए मेकर्स ने 'सास बहू आचार प्राइवेट लिमिटेड' का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। आइए आपको दिखाते हैं।

'सास बहू आचार प्राइवेट लिमिटेड' (Saas Bahu Achaar Pvt. Ltd) को अरुणाभ कुमार और अपूर्व सिंह कार्की द्वारा निर्मित किया गया हैं। इसे अपूर्व सिंह कार्की ने डायरेक्ट किया हैं और अभिषेक श्रीवास्तव और स्वर्णदीप बिस्वास ने लिखा हैं। 6-एपिसोड वाली इस वेब सीरीज का प्रीमियर 8 जुलाई को ZEE5 पर होगा। इस सीरीज में नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर अमृता सुभाष नजर आएंगी। उनके अलावा यामिनी दास, अनूप सोनी, अंजना सुखानी और आनंदेश्वर द्विवेदी भी इस सीरीज में नजर आएंगे।

'सास बहू आचार प्रा. लिमिटेड' पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक की ऐतिहासिक गलियों की सुमन के इर्द-गिर्द घूमती कहानी है। महिला अपने परिवार को संभालने के साथ साथ अपना बिजनेस व्यवस्थित करने के लिए तमाम कोशिश करती हैं। ट्रेलर (Saas Bahu Achaar Pvt. Ltd Trailer) में दिखाया जाता है, 'सास बहू आचार प्राइवेट लिमिटेड' में सुमन की कहानी है जहां वह अपनी सास (यामिनी दास द्वारा अभिनीत) के सपोर्ट से बिजनेस की शुरुआत करती है। ये बिजनेस आचार का है, जिसके जरिए वह अपने पूर्व पति से बच्चों को वापस पाने की लड़ाई लड़ती हैं और एंटरप्रेनर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए जद्दोजहद करती दिखती हैं।

इस सीरीज में लीड रोल निभा रहीं अमृता सुभाष ने कहा, "सास बहू आचार एक खास प्रोजेक्ट है। इसकी वजह है इसका प्रमुख किरदार सुमन। मैंने इससे पहले तक ऐसा रोल कभी निभाया नहीं है। इस कहानी में महिला का संघर्ष और उसकी कहानी हर किसी को प्रेरित करती है तो आकर्षक भी लगती है। मुझे खुशी है कि मुझे इतनी मजबूत महिला की भूमिका निभाने को मिली जो शो को लीड कर रहीं है। सास बहू अचार प्रा. लिमिटेड 8 जुलाई 2022 से ZEE5 पर प्रीमियर के लिए तैयार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button