‘पांड्या स्टोर’ एक्ट्रेस सिमरन को मिली रेप की धमकी
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेसेस को रेप की धमकी मिलना बेहद आम बात हो चुकी है. टीवी सीरियल 'पांड्या स्टोर' की एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप के साथ भी एक ऐसी घटना हुई है. शो में सिमरन, ऋषिता का रोल निभाने के लिये जानी जाती हैं, जिसकी वजह से उन्हें लोगों के भद्दे-भद्दे कमेंट्स का शिकार होना पड़ा.
कई बार हम टीवी सीरियल्स में निभाये जाने वाले किरदारों से खुद को काफी कनेक्ट कर लेते हैं. इतना ज्यादा कनेक्ट कि शो के विलेन को रियल लाइफ में भी वैसा ही समझ बैठते हैं. कई बार दिमाग में ये किरदार इतने हावी हो जाते हैं कि लोग स्टार्स को गंदी-गंदी बातें कहने तक से नहीं चूकते. ETimes TV को दिये गये इंटरव्यू के दौरान सिमरन बुधरूप ने भी ऐसा ही एक्सपीरियंस शेयर किया है.
'पांड्या स्टोर' एक्ट्रेस सिमरन बताती हैं कि उन्हें सोशल मीडिया पर यंग जनेरशन से लगातार रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि आज की जनरेशन का एक ग्रुप सोशल मीडिया पर उन्हें टारगेट करके लगातार गाली-गलौच कर रहा है. इस चीज से वो इतनी परेशान हुईं कि उन्हें पुलिस स्टेशन तक जाना पड़ा.
एक्ट्रेस ने बताया कि पहले तो वो ट्रोल करने वालों को हल्के में लेती रहीं. पर जब बात हद से आगे बढ़ी, तो उन्हें पुलिस की मदद लेने के लिये जाना पड़ा. सिमरन बताती हैं कि शो में वो निगेटिव कैरेक्टर कर रहीं थीं. इसलिये वो इस तरह के कमेंट्स के लिये पहले से तैयार थीं. पर सीरियल में एक ट्रैक के दौरान जैसे ही उनकी वजह से रावी और देव का रिश्ता टूटा, लोगों ने उन्हें भला-बुरा कहना शुरू कर दिया. इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ये भी कहा है कि उन्हें धमकी देने वाले लोग करीब 13-14 साल के होंगे. सिमरन कहती हैं कि मां-बाप बच्चों को फोन पढ़ाई करने के लिये देते हैं, लेकिन वो ऐसा करके पेरेंट्स का विश्वास तोड़ देते हैं.
उम्मीद है कि एक्ट्रेस की निगेटिव इमेज को लोग सीरियल तक ही सीमित रखेंगे, क्योंकि ये उनका काम है और इसे दिल से लगाना गलत है. 'पांड्या स्टोर' के अलावा सिमरन दुर्गा: माता की छाया और नजर जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं.