परिणीति चोपड़ा और अनन्या पांडे हाल ही में एक बर्थडे पार्टी में पहुंची
परिणीति चोपड़ा और अनन्या पांडे हाल ही में में बर्थडे पार्टी में पहुंचीं, जहां दोनों कुछ ऐसे अंदाज में दिखीं जिसकी इंटरनेट पर काफी चर्चा है। यह बर्थडे पार्टी किसी और ने नहीं बल्कि करण जौहर ने रखी थी। इस फ़न नाइट पार्टी के अंदर की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वह काफी सुर्खियों में हैं। जिस तस्वीर की चर्चा है उसे परिणीति चोपड़ा ने शेयर किया है।
इस तस्वीर में परिणीति अनन्या पांडे के साथ नजर आ रही हैं। दोनों कैंडिड मूड में हैं और काफी गॉरजस दिख रही हैं। दोनों इस तस्वीर में किसी स्टाइलिशल फुटवेयर या हील्स की जगह बाथरूम स्लिपर में नजर आ रही हैं। इन दोनों के स्लिपर्स ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
कैप्शन में परिणीति ने लिखा है, 'मैं बताती हूं वास्तव में हुआ क्या है। अनन्या पांडे प्लीज़ एक्सप्लेन करें।' इसपर अनन्या ने जवाब देते हुए कहा, 'My dearest! कोई भी स्पष्टीकरण इसके साथ न्याय नहीं कर सकता जो यहां दिख रहा है।'