मनोरंजन
प्रतीक गांधी वेब सीरीज फॉर यॉर आइज ओन्ली में आएंगे नजर
पॉपुलर वेब सीरीज स्कैम 1992 के एक्टर प्रतीक गांधी ने एक नई वेब सीरीज साइन कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतीक ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की एक बिग-स्केल वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। इस वेब सीरीज का टाइटल फॉर यॉर आइज ओन्ली होगा। जिसमें प्रतीक एक इंटेलिजेंस आॅफिसर का रोल प्ले करेंगे। सुमित पुरोहित इस सीरीज का डायरेक्शन करेंगे। जबकि, बॉम्बे फेबल्स मोशन पिक्चर्स इस जासूसी ड्रामा सीरीज को प्रोड्यूस कर रहा है, जो 70 के दशक में सेट की गई है और इसे तीन देशों में शूट किया जाएगा। सीरीज के इस साल जून तक फ्लोर पर आने की उम्मीद है।