समुद्र के बीच निक जोनास के साथ प्रियंका ने मनाया नया साल
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की हर अपडेट के लिए फैन उतावले रहते हैं, तो यह जानने के लिए उत्सुक तो होंगे ही कि प्रियंका का नया साल कैसा रहा. प्रियंका ने इस साल की शुरुआत अपने पति निक जोनस के साथ की है, समुद्र के बीच यॉट पर प्रियंका ने निक के साथ खास समय बिताकर अपने नए साल की शुरुआत की.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने नए साल की कुछ झलकें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें नजर आ रहे हैं कि उन्होंने नए साल पर क्या क्या किया. प्रियंका कितनी भी बिजी हो लेकिन अपने पति के लिए टाइम निकालना नहीं भूलतीं. तस्वीरों में प्रियंका निक के साथ समुद्र के बीच एजॉय करती सेलिब्रेशन मूड में नजर आ रही हैं. वाइन पीते हुए सूरज ढ़लता देखना, उनका नया साल वाकई काफी सुकून भरा गुजरा है.
समुद्र में प्रियंका का बिकनी लुक
एक और तस्वीर में प्रियंका ऑरेंज बिकनी पहने सेल्फी पोज दे रही हैं, इस साल प्रियंका ने निक जोनस के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया है. शुरुआत में प्रियंका और निक की जोड़ी पर फैंस ने कई सवाल उठाए थे. लेकिन अब दोनों को साथ में देख फैंस भी खुश हो जाते हैं.
हाल ही में प्रियंका के इंस्टाग्राम से जोनस हटाने को लेकर दोनों के रिश्ते में दरार की अफवाह उड़ने लगी थी, कि शायद दोनों का तलाक होने वाला है. लेकिन प्रियंका ने यह साफ कर दिया कि उन्होंने यूजरनेम इसीलिए हटाया ताकि उनका ट्विटर और इंस्टाग्राम का यूजरनेम एक जैसा दिखे. कहा कि मुझे नहीं पता था लोग इसका ऐसा मतलब नकाल लेंगे.