पड़ोसियों संग जमकर गिद्दा करती दिखाई दीं पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल
बिग बॉस फेम और पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल अपने बेहद अलग अंदाज के लिए जानी जाती है और फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए हर पल बेताब रहते हैं। इसके साथ ही शहनाज गिल अपने बेहद खास अंदाज के लिए जानी जाती हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों से उनपर जो दुख टूटा था वो उससे उबर नहीं पा रही थी। हालांकि अब वो धीरे-धीरे खुद को समेट रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वो खुशी से नाचती-गाती नजर आ रही हैं। आजकल शहनाज गिल पंजाब में हैं। वह अपने परिवार संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। शहनाज गिल ने खुद का एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसे देख फैन्स बेहद खुश नजर आ रहे हैं दरअसल शहनाज आज-कल पंजाब में हैं और वो अक्सर वहां की फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं और अब उनकी लेटेस्ट वीडियो में वो पड़ोस की आंटियों के साथ गिद्दा करती दिख रही हैं। शहनाज ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ये मेरा परिवार है। हम बोलियां बोल रहे हैं और गिद्दा कर रहे हैं। शहनाज की इस वीडियो पर उनके फैंस से लेकर सेलेब्स तक रिएक्ट कर रहे हैं।