रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ ने ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को दी टक्कर…
रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' रणबीर की फिल्म 'तू झूठी, मैं मक्कार' के आगे झुकने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है।
रानी के जन्मदिन यानी कि 21 मार्च को उनकी फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला। मंगलवार को इन तीनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल रहा, जानिए पूरी रिपोर्ट।
मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे की कमाई में उछाल
रानी का जन्मदिन उनकी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए लकी साबित हुआ। बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्म में काफी उछाल देखने को मिला। सोमवार को जहां फिल्म महज 91 लाख की कमाई ही कर पाई थी, लेकिन मंगलवार को रानी की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों में कमाई की।
इस फिल्म का मंगलवार का कलेक्शन 1.03 करोड़ के करीब हुआ और फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस फिल्म अब तक 8.36 करोड़ के करीब कमाई कर ली है। इसके अलावा दुनियाभर में फिल्म ने 14.45 करोड़ का कारोबार किया।
तू झूठी, मैं मक्कार की नहीं थम रही रफ्तार
बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'तू झूठी, मैं मक्कार' काफी अच्छी कमाई कर रही है। दुनियाभर में इस फिल्म ने 167 करोड़ के आसपास कमाई कर ली है और जिस रफ्तार से ये रॉम-कॉम फिल्म आगे बढ़ रही है, ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी।