प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के गाने ‘कुछ इतने हसीन’ का रोमांटिक टीजर रिलीज..
बिग बॉस सीजन 16 में नजर आ चुकी प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की जोड़ी को फैंस ने भरपूर प्यार दिया था। हालांकि शो से निकलने के बाद दोनों कई मौकों पर साथ देखा गया। शो खत्म होने के बाद भी फैंस इस जोड़ी को पर्दे पर एक बार फिर से साथ देखने के लिए तरस रही है।ऐसे में इस कपल अपने चाहने वालों की ख्वाहिश को पूरा किया। बीते दिनों खबर थी कि दोनों एक म्यूजिक एलबम में साथ नजर आने वाले है, जिसका पोस्ट हाल ही में रिलीज हुआ था। इस गाने का नाम है 'कुछ इतने हसीन' । वहीं आज होली के मौके पर इस गाने का टीजर रिलीज किया गया।
टीजर आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का काफी खुश नजर आ रहे हैं। एक फैन लिखा- नजर ना लगे..टच वुड…। दूसरे फैन ने लिखा- मोस्ट अवेटेड गाना आ रहा है। एक अन्य फैन ने लिखा- अब गाने का इंतजार नहीं हो रहा है… जल्द से रिलीज करो।बिग बॉस में आने से पहले दोनों टीवी शो 'उडारियां' में नजर आए थे। वहीं अब खबर आ रही है कि उनकी जोड़ी जल्द ही एक वेब सीरीज में भी नजर आएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अनटाइटल्ड वेब सीरीज में प्रियंका मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। खबरों की मानें तो इस वेब सीरीज में अंकित, प्रियंका चाहर चौधरी के लव पार्टनर का रोल प्ले करते दिखाई देंगे।