आरआरआर नहीं तोड़ पाई बाहुबली 2 का ओपनिंग रिकॉर्ड, पहले दिन की इतने करोड़ रही कमाई
तेलुगू सिनेमा के निर्देशक एस एस राजामौली अपनी पिछली फिल्म बाहुबली 2 के पहले दिन के कलेक्शन के रिकॉर्ड को फिल्म आरआरआर में बस छूने से जरा सा चूक गए दिख रहे हैं। फिल्म आरआरआर के कलेक्शन के शुरूआती रुझानों के हिसाब से इस फिल्म के हिंदी संस्करण ने फिल्म 83 , तानाजी और गुड न्यूज के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे तो छोड़ दिया। लेकिन, फिल्म के हिंदी संस्करण की कमाई फिल्म बाहुबली 2 के कलेक्शन से बहुत दूर रह गई है। हिंदी और तेलुगू से इतर भारतीय भाषाओं में रिलीज हुए संस्करणों की भी कुल कमाई 30 करोड़ रुपये तक पहुंचती नहीं दिख रही है। शुरूआती रुझानों के हिसाब से फिल्म ने सबसे ज्यादा कलेक्शन अपने तेलुगू संस्करण के लिए ही किया है। फिल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण की पहली बार बनी जोड़ी को देखने के लिए दर्शक सुबह से ही बेचैन दिखे। मुंबई में दोनों कलाकारों के प्रशंसकों ने फिल्म दिखा रहे सिनेमाघरों के सामने नारियल फोड़े और दोनों सितारों के पोस्टरों का दुग्धाभिषेक भी किया। फिल्म के शुक्रवार के पहले शोज सुबह काफी जल्दी शुरू हो गए थे और दोपहर 12 बजे के शो तक आते आते सिनेमाघर दर्शकों से खचाखच भरते दिखने लगे। फिल्म आरआरआर के शुरूआती रुझान बता रहे हैं कि फिल्म ने पूरे देश के सभी बॉक्स आॅफिस को मिलाकर भी 120 करोड़ रुपये का कलेक्शन नहीं किया है। हालांकि इन आंकड़ों में अंतिम कलेक्शन रिपोर्ट आने तक सुधार की भी गुंजाइश है। लेकिन, इसके बाद भी ये आंकड़े एस एस राजामौली की पिछली फिल्म बाहुबली 2 के पहले दिन के पूरे देश के 121 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेने के आंकड़े को छू लेंगे, लगता नहीं है। फिल्म आरआरआर को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में वैसी कामयाबी मिलती नहीं दिख रही जिसकी उम्मीद की जा रही थी। शुक्रवार की देर रात तक आए बॉक्स आॅफिस के शुरूआती रुझानों के मुताबिक फिल्म के तेलुगू संस्करण ने करीब 70 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। वैसे तो टिकट बिक्री से फिल्म को इन दोनों राज्यों मं 100 करोड़ रुपये मिले हैं लेकिन फिल्म की कमाई में नेट कलेक्शन (खर्चे निकालने के बाद निमार्ता के पास आया हिस्सा) 70 करोड़ रुपये का ही बताया जा रहा है। फिल्म बाहुबली 2 के हिंदी संस्करण ने पहले दिन की ओपनिंग को उम्मीद से आगे ले जाने में बड़ा रोल निभाया था लेकिन फिल्म आरआरआर के हिंदी संस्करण को फिल्म सूर्यवंशी जितनी ओपनिंग भी नहीं मिल सकी है।