सामंथा रुथ प्रभु ने आयुष्मान खुराना के साथ साइन की पहली हिंदी फिल्म
साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस ने आयुष्मान खुराना के साथ अपनी पहली हिंदी फिल्म साइन की है। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस को इस फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आ गई है। हालांकि सामंथा अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के सीजन 2 से अपना डिजीटल डेब्यू तो कर चुकी हैं। इसके बाद से ही लोग उनके बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म मेकर्स ने फिलहाल सब कुछ छुपा कर रखा है। इस फिल्म की साल के आखिरी में शूटिंग होगी और यह 2023 के अंत में रिलीज होगी। इस फिल्म में ह्यूमर और ड्रामा के साथ सस्पेंस भी देखने को मिलेगा। हालांकि इस फिल्म को डायरेक्ट कौन करेगा, इस पर फैसला होना अभी बाकी है। रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि सामंथा ने अपनी दूसरी हिंदी फिल्म भी साइन की है। इसे एक पौराणिक महाकाव्य कहा जाता है, जिसकी शूटिंग 2023 में शुरू होने वाली है। सामंथा ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरूआत की थी। एक्ट्रेस अब तक कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुकी हैं। सामंथा साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। सामंथा का सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने के लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर नाम है। ‘पुष्पा’ फिल्म के फेमस आइटम नंबर ‘ऊ अंतावा’ के लिए सामंथा ने पांच करोड़ रुपए लिए थे। सामंथा ने साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य से शादी की थी। बाद में दोनों अलग हो गए।