संग्राम सिंह और पायल रोहतगी 21 जुलाई को करने जा रहे शादी
'लॉक अप' में रनर-अप रहीं ऐक्ट्रेस पायल रोहतगी अब संग्राम सिंह से शादी करने जा रही हैं। पायल रोहतगी और संग्राम सिंह पिछले 12 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। पायल रोहतगी, संग्राम सिंह के साथ 21 जुलाई को एक सिंपल सेरिमनी में सात फेरे लेंगी। 21 जुलाई को ही संग्राम सिंह का बर्थडे है।
कभी मां नहीं बन सकतीं पायल रोहतगी
पायल रोहतगी ने 'लॉक अप' में यह खुलासा करके सबको भावुक कर दिया था कि वह कभी मां नहीं बन सकतीं। 4-5 साल से ट्राई करने और आईवीएफ करवाने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ। पायल रोहतगी ने यह भी कहा था कि वह संग्राम को बार-बार बोलती रहती हैं कि वह किसी और से शादी कर लें ताकि उनके बच्चे हो सकें। पायल रोहतगी यह बताते हुए रोने लगी थीं।
संग्राम ने कहा था- किसी और से नहीं करेंगे शादी
वहीं संग्राम सिंह ने पायल रोहतगी के खुलासे के बाद एक इंटरव्यू में कहा था कि चाहे कुछ भी हो जाए वह किसी और से शादी नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि 'लॉक अप' से पायल के बाहर आने के बाद वह उनसे शादी कर लेंगे। अब फाइनली संग्राम और पायल शादी कर रहे हैं।
संग्राम सिंह ने यूं अनाउंस की शादी की डेट
संग्राम सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर शादी की डेट के बारे में फैंस को बताया। उन्होंने पायल रोहतगी संग एक तस्वीर शेयर की, जिस पर लिखा था- Save The Date…coming this July.
जल्द शुरू होगी शॉपिंग, प्री-वेडिंग शूट खत्म
'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, संग्राम सिंह और पायल रोहतगी ने प्री-वेडिंग शूट करवा लिया है और जल्द ही शादी की शॉपिंग शुरू होगी। हालांकि जब पायल रोहतगी से शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। यह जरूर कहा कि मैं न तो कुछ कन्फर्म कर सकती हूं और न ही इनकार कर सकती हूं। प्लीज संग्राम से बात करिए। मैं कुछ नहीं कहूंगी।